खड्गे ,सोनिया, राहुल सहित कांग्रेस के कई दिग्गज लीडर नहीं डाल सकेगें अपनी ही पार्टी को लोकसभा चुनाव में वोट

0
358
खड्गे ,सोनिया, राहुल सहित कांग्रेस के कई दिग्गज लीडर
खड्गे ,सोनिया, खड्गे ,सोनिया, राहुल सहित कांग्रेस के कई दिग्गज लीडरराहुल सहित कांग्रेस के कई दिग्गज लीडर

खड्गे ,सोनिया, राहुल सहित कांग्रेस के कई दिग्गज लीडर
नहीं डाल सकेगें अपनी ही पार्टी को लोकसभा चुनाव में वोट
गठ्बन्धन के चलते बटन दबेगा झाड़ू का
– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,हैडलाइन पढ़ कर हैरान हो गए ना आप ,हां भाई बात ही कुछ ऐसी है ,लेकिन इसमें हैरान होने की कोई बात नहीं है | आज़ादी के बाद ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कांग्रेस अध्यक्ष सहित पार्टी के कई राष्ट्रीय नेता अपनी पार्टी के सिंबल पर वोट नहीं डाल सकेगें | ऐसा इसलिए होगा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे,पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ,राहुल गाँधी,प्रियंका गांधी,पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह सहित कई बड़े लीडर नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के तहत रहते है और उनमें से ज्यादातर की वोट नई दिल्ली क्षेत्र में ही है |

यानी वे अपने मतदान का ईस्तेमाल वहीं करेगें और इस लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी होगा ही नहीं | क्योंकि इंडिया गठ्बन्धन के तहत नई दिल्ली सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई है | लिहाजा खट्टे मीठे रिश्तो के बीच गठ्बन्धन धर्म का निर्वाह करते हुए सभी छोटे बड़े कांग्रेसियों को उस आम आदमी पार्टी के सिंबल पर वोट डालना पड़ेगा जिसने करीब एक दशक से कांग्रेस पार्टी की हालत पतली कर रखी है | पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित नें पांच साल पूर्व इसी सोच के चलते आप पार्टी से गठ्बन्धन करने से इंकार कर दिया था |

वे कहा करती जिस पार्टी नें हमे इस हालत में पहुंचाया है उससे गठ्बन्धन का सवाल ही नहीं उठता | सूत्र इस बात से भी इनकार नहीं करते कि आम आदमी पार्टी के रणनीतिकारों नें नई दिल्ली सीट का दावा शायद इसीलिए ही मजबूती से रखा कि कांग्रेस अध्यक्ष सहित तमाम बड़े कांग्रेस नेताओं की वोट कम से कम एक बार तो अपने सिंबल पर डलवा ही लें , ताकि भविष्य में इसे एक बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहे | अन्यथा नई दिल्ली के स्थान पर गठ्बन्धन में कोई दूसरी सीट भी लायी जा सकती थी | कांग्रेस के इन बड़े नेतओं के साथ-साथ कई पूर्व मंत्री ,पूर्व सांसद ,पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों को गठ्बन्धन के चलते आप पार्टी को वोट देने की नैतिक जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी | ,

कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह लवली स्व.शीला दीक्षित के पुत्र पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ,कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेडा सहित कई बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हैं | स्थानीय स्तर पर बड़े नामों में पूर्व मंत्री डॉ.नरेंद्र नाथ,नसीब सिंह ,परवेज हाशमी, अमरीश गौतम ,पूर्व सांसद रमेश कुमार,मुकेश शर्मा,सहित बड़ी संख्या में पूर्व विधायक शामिल है | बड़े स्तर पर यह चर्चा अभी धीमे धीमे चल रही है लेकिन उन चारों लोकसभा क्षेत्रों में यह चर्चा जोरो पर है जहां कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ेगें और गठ्बन्धन के तहत वे सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में चली गई है | आज बस इतना ही …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here