राजस्थान-MP की तरह दिल्ली में भी BJP ले सकती है बड़ा फैसला? सीएम की रेस में पूर्वांचल के इन 2 नेताओं का भी नाम!

0
16
सीएम की रेस
राजस्थान-MP की तरह दिल्ली में भी BJP ले सकती है बड़ा फैसला? सीएम की रेस में पूर्वांचल के इन 2 नेताओं का भी नाम!

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल गया है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कौन होगा. बीजेपी किस नेता के सिर पर दिल्ली का ताज सजाएगी? दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद पर अटकलों का बाजार गर्म है.

कयासों में सबसे ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मात देने वाले प्रवेश वर्मा का नाम है. छठी बार विधायक चुने गए मोहन सिंह बिष्ट का भी नाम मुख्यमंत्री और स्पीकर दोनों की रेस में चल रहा है. बता दें कि बीजेपी चौंकाने वाले फैसलों के लिए जानी जाती है. चर्चा है कि बीजेपी पूर्वांचल के दो नेता अजय महावर या अभय वर्मा के सिर पर दिल्ली का ताज पहना सकती है.

राजस्थान में भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश में मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी चौंकाने वाले फैसले ले चुकी है. माना जा रहा है कि दिल्ली के लिए भी मुख्यमंत्री पद का फैसला चौंकाने वाला हो सकता है. कयासों में सबसे ऊपर नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम है. इसी तरह छठी बार बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए मोहन सिंह बिष्ट भी मुख्यमंत्री और स्पीकर पद की रेस में चल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी सीएम या डिप्टी सीएम पूर्वांचल से जुड़े नेता को बना सकती है.

दिल्ली के लिए बीजेपी का चौंकाने वाला हो सकता है फैसला?

पूर्वांचली समाज के सबसे बड़े नेता अजय महावर ने घोंडा विधानसभा सीट पर दूसरी बार जीत दर्ज की है. सूत्रों के मुताबिक अजय महावर का नाम सीएम या डिप्टी सीएम की रेस में सबसे ऊपर चल रहा है. बिहार से आकर दिल्ली बसने वाले अजय महावर साल 2020 से 2025 तक विधानसभा में बीजेपी के चीफ व्हिप रहे हैं. मुख्यमंत्री पद के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला सहर्ष स्वीकार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का फैसला केंद्रीय नेतृत्व और पीएम मोदी करेंगे.

पूर्वांचल के दो नेता मुख्यमंत्री पद की रेस में बताए गए शामिल 

पीएम मोदी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्वांचल समाज का जिक्र किया था. उन्होंने बीजेपी की जीत में पूर्वांचल वोटरों की भूमिका की तारीफ की थी. ऐसे में लक्ष्मीनगर से बीजेपी विधायक अभय वर्मा का भी नाम सीएम और डिप्टी सीएम की रेस में चल रहा है. अभय वर्मा बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने दूसरी बार लक्ष्मीनगर सीट से चुनाव जीता है. सीएम पद पर उन्होंने कहा कि पार्टी फैसला लेगी. अभय वर्मा ने कहा कि सीएम पद की रेस में नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here