औधोगिक हब बनने से मिलेगा लाखों लोगों को रोजगार : श्री दत्त शर्मा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) दिल्ली सरकार राजधानी दिल्ली के रानीखेड़ा क्षेत्र में औधोगिक हब बनाने जा रही है | करीब 147 एकड़ में बनने वाले इस हब से ना केवल औद्योगिक घरानों को राहत मिलेगी बल्कि लाखों युवाओं के लिए रोजगार के भी नये अवसर मिलेगें | यह कहना है घोंडा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा का | श्री दत्त शर्मा कहते हैं दिल्ली सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना कई सालों से लटकी थी लेकिन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल नें इस योजना को मंजूरी दे एक बड़ा निर्णय दिल्ली की जनता के हित में लिया है | श्री दत्त शर्मा कहते हैं औधोगिक हब बनाने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण से जमीन ली जा रही है |
यह हब पूरी तरह से ईको फ्रेंडली होगा | और यहाँ आई.टी.तथा रीसर्च जैसी सर्विस इंडस्ट्री स्थापित की जायेगीं | यहाँ पर कई बहुमंजिला ईमारत बनाने की योजना है | उद्योग लगाने के लिए सरकार रियायती डॉ पर लोगो को जमीन उपलब्ध कराएगी इसके विकसित होने पर जहां हजारों उधमियों को फायदा होगा साथ ही लाखों लोगो को रोजगार भी मिलेगा |
श्री दत्त शर्मा कहते हैं इस हब में वे तमाम सुविधाएं होंगी जो औधोगिक हब में होनी चाहिए | इस हब में दिल्ली तथा दिल्ली के बाहर के लोग भी रियायती जमीन ले सकेंगे | यह औधोगिक हब पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल होगा लिहाजा ऐसे ही उद्योग के लिए जमीन का आवंटन किया जाएगा | यहाँ आई.टी.के साथ-साथ रिसर्च जैसी सर्विस सेंटर स्थापित किये जा सकेंगे | श्री दत्त शर्मा कहते हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस महत्वपूर्ण परियोजना पर काफी दिनों से अध्ययन कर रहे थे |