बिजली के दाम बढ़ा केजरीवाल नें किया लोगो से विश्वासघात : हाजी जरीफ
नई दिल्ली ( सी.पी.एन न्यूज़ ) : दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली है और यह जारी रहेगी | चुनाव में नारा दिया था पानी माफ़,बिजला हाफ लेकिन अब क्या हो गया है दिल्ली सरकार को | यह सवाल पूछा है कबीर नगर वार्ड से कांग्रेस के निगम पार्षद हाजी जरीफ नें | हाजी जरीफ कहते हैं बिजली हाफ के नारे पर आम आदमी पार्टी विधानसभा के तीन चुनाव जीत दिल्ली में लगातार तीन बार सरकार बना चुकी है और अभी इसी नारे को आधार बना यह पार्टी नगर निगम का चुनाव भी जीती है | लेकिन अब चोर दरवाजे से सरकार बिजली के दाम बढ़ा रही है |
हाजी जरीफ कहते हैं भ्रस्टाचार के आरोप में इस सरकार के दो मंत्री जेल में है तीसरे मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी जांच के घेरे
में है | लिहाजा इस पार्टी को एहसास हो गया है अब उनका नम्बर नहीं लगने वाला इसलिए दिल्ली वालों के जेब से जो निकाला जाए निकल लिया जाए | लोग थोडा बहुत शोर मचाकर चुप हो जायेगें लेकिन उनकी जेब में माल तो आ ही जाएगा | हाजी जरीफ कहते हैं दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी कहती है इससे गरीबों की जेब पर असर नहीं पड़ेगा | अजीब बात है यह सरकार कितनी सफाई से झूठ बोलती है जबकि इस बढ़ोतरी से दिल्ली के लाखो लोग प्रभावित होंगे बिजली मंत्री का बयान कि बिजली दरें 10 प्रतिशत बढ़ने से 200 यूनिट तक बिल पर कोई असर नही पड़ेगा, पूरी तरह से भ्रमित करने वाला है। जब स्कूलों, शिक्षा संस्थानों, अस्पतालों, व्यापारिक संस्थान, फेक्ट्रियों सहित तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी होगी तो उसके कारण महंगाई बढ़ेगी, क्या इससे 200 यूनिट तक के बिलों वाले गरीब आदमी पर असर