1000 ODI खेलने वाला पहला देश भारत, जानें मैच के शतकों का सफर, कहां मिली जीत-कौन रहा कप्तान?

0
149
1000 ODI खेलने वाला पहला देश भारत, जानें मैच के शतकों का सफर, कहां मिली जीत-कौन रहा कप्तान?
1000 ODI खेलने वाला पहला देश भारत, जानें मैच के शतकों का सफर, कहां मिली जीत-कौन रहा कप्तान?1000 ODI खेलने वाला पहला देश भारत, जानें मैच के शतकों का सफर, कहां मिली जीत-कौन रहा कप्तान?

1000 ODI खेलने वाला पहला देश भारत, जानें मैच के शतकों का सफर, कहां मिली जीत-कौन रहा कप्तान?

गुजरात के अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 6 फरवरी को खेले जाने वाला एकदिवसीय मुकाबला ऐतिहासिक होने जा रहा है. टीम इंडिया का ये 1000वां वनडे मैच होगा, ऐसा इतिहास रचने वाली भारतीय टीम दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बनने जा रही है. साल 1974 से शुरू हुए इस सफर ने अभी तक कई बड़े और अहम पड़ाव देखे हैं.

भारत ने अपना पहला वनडे मैच साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था

 

भारत ने अपना पहला वनडे मैच साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, 13 जुलाई को लीड्स में खेले गए उस मैच में टीम इंडिया की 4 विकेट से हार हुई थी. उस मैच में भारत के कप्तान अजित वाडेकर थे. लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने रफ्तार पकडी. पहले वनडे से लेकर 1000वें वनडे तक टीम इंडिया का सफर कुछ इस तरह का रहा…

• पहला वनडे मैच: भारत बनाम इंग्लैंड, 13 जुलाई 1974, लीड्स
भारत 4 विकेट से मैच हारा, कप्तान: अजित वाडेकर

• 100वां वनडे मैच: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 9 सितंबर 1986, श्रीनगर
भारत 3 विकेट से मैच हारा, कप्तान: कपिल देव

• 200वां वनडे मैच: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 20 जनवरी 1992, सिडनी 
भारत 6 रन से मैच हारा, कप्तान: मोहम्मद अजहरुद्दीन

• 300वां वनडे मैच: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 29 अक्टूबर 1996, राजकोट
भारत 5 विकेट से मैच हारा, कप्तान: सचिन तेंदुलकर

• 400वां वनडे मैच: भारत बनाम केन्या, 23 मई 1999, ब्रिस्टल
भारत 94 रनों से मैच जीता, कप्तान: मोहम्मद अजहरुद्दीन

• 500वां वनडे मैच: भारत बनाम इंग्लैंड, 4 जुलाई 2002, चेस्टर-ले-स्ट्रीट
कोई नतीजा नहीं निकला, कप्तान: सौरव गांगुली (सचिन तेंदुलकर ने 105 रन बनाए)

• 600वां वनडे मैच: भारत बनाम श्रीलंका, 9 नवंबर 2005, राजकोट
भारत 7 विकेट से मैच जीता, कप्तान: वीरेंद्र सहवाग

• 700वां वनडे मैच: भारत बनाम इंग्लैंड, 23 नवंबर 2008, बेंगलुरु
भारत 19 रन से मैच जीता, कप्तान: महेंद्र सिंह धोनी

• 800वां वनडे मैच: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 26 फरवरी 2012, सिडनी
भारत 87 रनों से मैच हारा, कप्तान: महेंद्र सिंह धोनी

• 900वां वनडे मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड, 16 अक्टूबर 2016, धर्मशाला
भारत 6 विकेट से जीता, कप्तान: महेंद्र सिंह धोनी

• 999वां वनडे मैच: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 23 जनवरी 2022, केपटाउन
भारत 4 रनों से मैच हारा, कप्तान: केएल राहुल

• 1000वां वनडे मैच: भारत बनाम वेस्टइंडीज़, 06 फरवरी 2022, अहमदाबाद
कप्तान: रोहित शर्मा

आपको बता दें कि टीम इंडिया सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली टीम है, भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है जो 958 वनडे मैच खेल चुकी है. भारत ने अभी तक 999 वनडे मैच खेले हैं, इनमें से 518 वनडे मैच में जीत हासिल की है जबकि 431 वनडे मैच में हार मिली है.

किस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच, क्या है रिकॉर्ड?

भारत ने सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं, दोनों टीमों के बीच कुल खेले गए 162 मुकाबलों में 93 में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है. जबकि 57 मैच टीम इंडिया ने गंवाए हैं. अगर भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड देखें तो वह काफी खराब है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 132 मैच खेले हैं, इनमें सिर्फ 55 में जीत मिली है और 73 मैच में हार मिली है.

भारत के लिए वनडे में अहम रिकॉर्ड

• सबसे ज्यादा रन- सचिन तेंदुलकर 18426 रन
• सबसे ज्यादा शतक- सचिन तेंदुलकर 49 शतक
• सबसे ज्यादा विकेट- अनिल कुंबले 334 विकेट
• सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच: सचिन तेंदुलकर 62 बार
• सबसे ज्यादा दोहरे शतक: रोहित शर्मा 3 बार
• सबसे सफल कप्तान: महेंद्र सिंह धोनी 110 जीत
• सबसे ज्यादा डिसमिसल: महेंद्र सिंह धोनी 438
• सबसे बेहतरीन बॉलिंग प्रदर्शन: स्टुअर्ट बिन्नी 4.4 ओवर, 4 रन देकर 6 विकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here