Noida Sector 3 Fire Incident: नोएडा सेक्टर-3 की कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते संभाला मोर्चा

0
12

Noida Sector 3 Fire Incident: नोएडा सेक्टर-3 की कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते संभाला मोर्चा

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब सेक्टर-3 की एक कमर्शियल बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और आसपास के लोग इमारत छोड़कर बाहर सड़कों पर आ गए।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग सबसे पहले बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर दिखी। देखते ही देखते यह तेज लपटों में बदल गई, जिससे इमारत के अंदर और आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। कई लोगों ने इमारत से बाहर निकलकर जान बचाई। मौके पर पुलिस की टीम भी तैनात कर दी गई है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

आग लगने के कारणों का अब तक कोई आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, शुरुआती अंदेशा है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से लगी हो सकती है। फायर विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि जब तक पूरी तरह से कूलिंग और जांच नहीं हो जाती, तब तक कोई पुख्ता कारण नहीं बताया जा सकता।

घटना ने एक बार फिर शहरी इलाकों में फायर सेफ्टी मानकों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस इमारत में आग लगी, वहां कई दफ्तर और कारोबारी प्रतिष्ठान चलते हैं। अगर यह आग दिन के व्यस्त समय में लगी होती, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।

स्थानीय प्रशासन ने बिल्डिंग की सुरक्षा और फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की बात कही है। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और अगर फायर सेफ्टी में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल राहत कार्य जारी है और इमारत की सुरक्षा जांच के बाद ही वहां दोबारा काम शुरू करने की अनुमति दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here