सीतामढ़ी में बेखौफ आपराधी ने चेंबर में घुसकर प्रोफेसर पाठक को मारी गोली, मौके पर पहुंचे एसपी और डीएसपी
सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज का मामला है. घटना के बाद पुलिस पहुंची हैं. वहां मौजूद लोगों से पुलिस जानकारी जुटा रही है. सदर डीएसपी रामकृष्णा ने वीडियो जारी कर घटना की पुष्टि की है.
जिले में आपराधी बेखौफ है. यहां आपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चुका है. अब तो दिन के उजाले में ही आपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है. मंगलवार ( 31अक्टूबर ) को एक अपराधी ने दिनदहाड़े कॉलेज के एक प्रोफेसर को गोली मार दी. गोली प्रोफेसर के आंख के पास लगी है. घायल प्रोफेसर को इलाज के लिए शहर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार तिवारी के साथ ही सदर डीएसपी राम कृष्णा भी मौके पर पहुंच चुके है और घटना की जानकारी ले रहे है. आपराधी को पहचानने के लिए पुलिस कॉलेज में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
चेंबर में प्रवेश कर मारी गोली
यह घटना शहर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज की है. कॉलेज में इंटरनल परीक्षा चल रही है. बताया गया है कि फिजिक्स के एचओडी डॉ प्रो. रवि पाठक अपने चेंबर में विभागीय कार्य कर रहे थे. इसी दौरान करीब 12 बजे एक युवक पाठक के चेंबर में पहुंचा और उन्हें गोली मार दी. गोली उनके आंख के समीप लगी. घटना को अंजाम देकर आपराधी फरार होने में सफल रहा. खास बात यह कि घटना के समय अन्य लोग भी प्रोफेसर के चेंबर में थे, लेकिन किसी ने आपराधी को पकड़ने की कोशिश नहीं की.
गोली की आवाज से कॉलेज में हलचल
गोली की आवाज सुनते ही कॉलेज में हलचल पैदा हो गई. सभी प्रोफेसर क्लास ले रहे थे. उन्हें भी एक पल के लिए यह समझ में नहीं आया कि आवाज कैसी है और किधर से आई है. अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर जगजीवन प्रसाद ने बताया कि वे क्लास ले रहे थे तभी आवाज सुनाई दी. उन्हें लगा कि कॉलेज परिसर में लड़कों के गुट में कुछ हो रहा है. फिर कुछ देर बाद पता चला कि प्रोफेसर पाठक को गोली मार दी गई है.
गोली की आवाज से कॉलेज में हलचल
गोली की आवाज सुनते ही कॉलेज में हलचल पैदा हो गई. सभी प्रोफेसर क्लास ले रहे थे. उन्हें भी एक पल के लिए यह समझ में नहीं आया कि आवाज कैसी है और किधर से आई है. अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर जगजीवन प्रसाद ने बताया कि वे क्लास ले रहे थे तभी आवाज सुनाई दी. उन्हें लगा कि कॉलेज परिसर में लड़कों के गुट में कुछ हो रहा है. फिर कुछ देर बाद पता चला कि प्रोफेसर पाठक को गोली मार दी गई है.
मौजूद होते तो पकड़ लेते: प्रोफेसर प्रसाद
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में जज्बे से लवरेज प्रोफेसर प्रसाद ने बताया कि घटना के दौरान मौजूद होते तो अपराधी को जरूर पकड़ लेते. पाठक के साथ बैठे लोग तो आपराधी को पहचान भी नहीं सके. एक अन्य सवाल पर प्रोफेसर प्रसाद ने कहा कि पाठक की किसी से अदावत की जानकारी उन्हें नहीं है. बहरहाल शहर के बीचों बीच स्थित उत्तर बिहार के जाने-माने कॉलेजों में शामिल गोयनका कॉलेज में दिनदहाड़े इस तरह की घटना से हर कोई हैरान है. खास कर उक्त कॉलेज के प्रोफेसर और कर्मी दहशत में आ गए है.
बाइक से ले जाया गया नर्सिंग होम
जख्मी प्रोफेसर पाठक को तुरंत कॉलेज के कर्मियों ने बाइक पर लादकर उन्हें शहर स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. चिकित्सक के अनुसार, प्रोफेसर पाठक खतरे से बाहर है. जख्म गहरी है और इलाज चल रहा है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी और सदर डीएसपी के आलावा नगर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि अपराधी की संख्या मात्र एक थी. सदर डीएसपी रामकृष्णा ने वीडियो जारी कर घटना की पुष्टि की है.
जांच के बाद ही कर पाएंगे खुलासा: एसपी
गोयनका कॉलेज में पहुंचे एसपी तिवारी ने बताया कि घटना को अंजाम देना वाला एक युवक था. एक सवाल के जवाब में एसपी ने बताया कि युवक कॉलेज का ही छात्र है या बाहरी है, इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने जांच के बाद के घटना के कारणों का खुलासा होने की बात कही है.