German Open: श्रीकांत का शानदार सफर जारी, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, सिंधू और साइना का सफर हुआ खत्म

0
125

विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेंडल जीतने वाले किदाम्बी श्रीकांत ने आज जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन दूसरी तरफ महिला एकल में ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधू और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल को हार का सामना करना पड़ा।

श्रीकांत का शानदार सफर जारी

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रह चुके, आठवीं रैंकिंग वाले भारत के श्रीकांत ने एक घंटे सात मिनट तक चले पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर के मैच में चीन के लू गुआंग झू को 21-16, 21-23, 21-18 से मात दी। श्रीकांत का अगला मुकाबला डेनमार्क के ओलंपिक चैंपियन और नंबर एक रैंकिंग वाले विक्टर एक्सेलसन से होगा, जिन्होंने एक अन्य मैच में फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव को 21-17, 21-10 से हराया।

सिंधू और साइना का सफर हुआ खत्म

विश्व चैंपियनशिप 2019 की विनर और यहां सातवीं रैंकिंग वाली भारत की महिला शटलर सिंधू दूसरे दौर में 55 मिनट तक चले मैच में चीन की कम रैंकिंग की खिलाड़ी झांग यी मैन से 14-21, 21-15, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। लगातार अपने फिटनेस से जूझ रही साइना को थाईलैंड की आठवीं रैंकिंग वाली रतचानोक इंतानोन ने एकतरफा मुकाबले में 10-21, 15-21 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here