Delhi News: दिल्ली के अवैध पटाखों के भंडार में विस्फोट, दो लोगों की मौके पर मौत

0
121

Delhi News: दिल्ली के अवैध पटाखों के भंडार में विस्फोट, दो लोगों की मौके पर मौत

Delhi News Explosion in illegal firecrackers store in Delhi two people died on the spot Delhi News: दिल्ली के अवैध पटाखों के भंडार में विस्फोट, दो लोगों की मौके पर मौत

Delhi News: दिल्ली के बाहरी इलाके में पटाखे के लिए इस्तेमाल होने वाले सल्फर और पोटाश पाउडर के भंडार में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी. बता दें ये घटना एक निजी घर में हुई. पुलिस के अनुसार, नरेला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन में श्री राजा सत्यवादी हरिश्चंद्र अस्पताल (एसआरएचसी) से दो व्यक्तियों की जलकर मौत होने के संबंध में मेडिकल-लीगल केस रिपोर्ट दर्ज हुई.

घर में रखा था दिवाली का सामान

पूछताछ करने पर मृतकों की पहचान टिकरी खुर्द गांव निवासी 20 वर्षीय गौरव और नजफगढ़ निवासी साहिल के रूप में हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि साहिल गौरव का दोस्त है और कल (शनिवार) उससे मिलने आया था. उन्होंने आगे बताया कि माता-पिता और पड़ोसियों के बयानों के अनुसार, गौरव दिवाली की वस्तुओं जैसे दिए, रूई, आदि की रेहड़ी लगाता था और उसने दिवाली के दौरान पटाखे के लिए अपने घर पर पोटाश और सल्फर का भंडार करके रखा था.

पोटाश और सल्फर के मिश्रण से हुआ विस्फोट

अधिकारी ने कहा, ’प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पोटाश और सल्फर के मिश्रण से विस्फोट हुआ है. आईपीसी की धारा 285,286, 304ए के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.’ बता दें हाल ही में दिल्ली के राजेंद्र मार्केट से पुलिस ने 16 सौ किलोग्राम पटाखों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी अवैध रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुख नगर इलाके के एक व्यक्ति से पटाखे मंगाते थे और दिल्ली में उसे महंगी कीमतों पर बेचते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद खुर्शीद उम्र 32 साल और मोहम्मद वकील उम्र 37 साल के रूप में की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here