दिल्ली : कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची लगता नहीं कि आज भी होगी जारी
* महिला प्रत्याशी को ले अटक सकता है मामला
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली , हैडलाइन पढ़ समझ गए होंगे आप आज भी दिल्ली की सीटों पर कांग्रेस की सूची जारी नहीं होने जा रही | अटकलें हैं हो सकता है हो जाए, लेकिन हमें नहीं लगता ऐसा होगा | दरअसल दिल्ली में पिछले आम चुनाव की तरह इस बार भी छठे चरण में मतदान होगा | यानी आज से ठीक 66 दिन बाद दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जायेगें | इस तरह दो माह से भी अधिक समय मिल गया है प्रत्याशियों को तैयारी के लिए और आम आदमी पार्टी तो करीब पच्चीस दिन पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है यानी उन्हें रणनीति बनाने और प्रचार के लिए तीन माह का समय मिला | और भाजपा भी अपने सभी प्रत्याशी घोषित कर चुकी है | जबकि कांग्रेस नें अभी तक अपने हिस्से की तीन सीटों के प्रत्याशी घोषित नहीं किये है | कांग्रेस का इतिहास रहा है नामांकन से एक या दो दिन पहले ही प्रत्याशी घोषित करती है | हालांकि कहा जा रहा है सोमवार को कांग्रेस की बैठक में दिल्ली के नामों पर मुहर लग सकती है लेकिन हमारा मानना है कांग्रेस कल भी कम से कम छठे चरण में होने वाले चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं करने वाली |
अभी पहले चरण की पूरी सूची भी फाइनल नहीं हुई है तो भला छठे चरण की कैसे सम्भव है | हमें लगता है छटे चरण की सूची तक पहुंचते -पहुंचते कांग्रेस को अभी कुछ समय और लगेगा | और मामला दिल्ली का है लिहाजा यहाँ हर लीडर की पहुंच राहुल गांधी और सोनिया गांधी तक रहती है | ऐसे में दिल्ली सन्गठन और यहाँ तक कि प्रभारी महासचिव तक की भूमिका सीमित रह जाती है और पार्टी हाईकमान का सीधा दखल भी दिल्ली के समीकरण बदल देता है | राहुल गांधी अभी तक अपनी यात्रा में व्यस्त थे और ऐसा हो नहीं सकता कि दिल्ली में किसी न किसी प्रत्याशी में उनका इंटरेस्ट ना हो | वैसे दिल्ली कांग्रेस और प्रभारी महासचिव के साथ-साथ स्क्रीनिग कमेटी अपना काम पूरा कर चुकी है और बैठक में केवल नामों पर मुहर लगनी है | लेकिन सबसे बड़ा मामला अटका हुआ है एक सीट पर महिला को चुनाव लडवाना है या नहीं हमारे सूत्रों का मानना है यही वजह सूची जारी करने में देरी का कारण बन सकती है क्योंकि सीमितसीटें होने के चलते इसका फैंसला गाँधी परिवार लेवल पर ही होना है | और गांधी परिवार एक सीट पर महिला को जरुर लडवाना चाहेगा | क्योंकि भाजपा दो सीटों पर महिला प्रत्याशी उतार महिला सशक्तिकरणका संदेश दे चुकी है | आज बस इतना ही …..