असम पुलिस ने कल देर रात गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को राज्य के पालनपुर शहर से गिरफ्तार कर लिया. इस बीच पार्टी के महासचिव महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तानाशाह डर गया है और शहंशाह घबरा गया है. जिग्नेश मेवानी को गिरफ्तारी करना घबराहट और झटपटाहट का संदेश भी है और चिन्ह भी है. सुरजेवाला ने पूछा, ‘क्या इस देश में सांप्रदायिक सौहार्द और धर्म के नाम पर लोगों को न लड़वाने की अपील करना अब अपराध है.
महात्मा गांधी की धरती पर शांति की अपील करेंगे
गुजरात के हिम्मतनगर या वेरावल में जो सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं उसकी प्रधानमंत्री से उम्मीद करना कि वह गुजरात आएंगे और महात्मा गांधी की धरती पर शांति की अपील करेंगे, क्या ये अपराध हो गया है, क्या इस देश में संविधान को रौंद दिया गया है और कानून की हत्या कर दी गई है, जिग्नेश मेवानी की गिरफ्तारी यही दर्शाती है