उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को तीन दिन में बम से उड़ाने की मिली धमकी

0
166

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर बम से हमला कर उड़ाने की धमकी दी गई। इस बार भी धमकी यूपी-112 में व्हाट्सएप नम्बर पर शाहिद के नाम से मैसेज भेज कर दी गई। घमकी मिलने के तुरंत बाद से ही पुलिस की टीमें जांच पड़ताल में जुटी है। इस मामले के बाद आईपीसी की धारा 506 507,505(1)(b) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम आईटी एक्ट 66 के तहत FIR दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार साइबर सेल की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही धमकी देने वाले शख्स को सलाखों के पीछे डाला जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी ने मीडिया को बताया कि दो अगस्त की शाम को ऑपरेशन कमांडर के मुताबिक वह आफिस में थे। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। सर्विलांस और साइबर सेल समेत पुलिस की कई टीमें नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। उसकी लोकेशन आदि ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर खुफिया एजेन्सियों को भी दिया है। इससे पहले भी ऐसे मैसेज भेजकर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here