Terrorist Attack in Pahalgam: पहलगाम में पर्यटकों पर बरसी गोलियां, दो की मौत, करीब 20 घायल – कश्मीर की वादियों में पसरा मातम
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बायसरन के घास के मैदानों में आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले की खबर मिलते ही घाटी में सन्नाटा पसर गया और एक बार फिर कश्मीर की वादियों में गोलियों की आवाज गूंज उठी।
हमला दोपहर के समय हुआ जब दर्जनों पर्यटक बायसरन की हरी-भरी वादियों में प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे थे। यह इलाका अपनी घास की ढलानों और खुले मैदानों के कारण ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से जाना जाता है, और आमतौर पर काफी शांत रहता है। लेकिन शनिवार को यह शांत मैदान चीखों और गोलियों की आवाज से गूंज उठा, जब अचानक आतंकवादियों ने पर्यटकों के समूह को निशाना बनाया।
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि हमला बेहद अचानक हुआ। कुछ लोग घुड़सवारी कर रहे थे, तो कुछ बर्फ के नज़ारों में खोए हुए थे। तभी एकाएक चारों तरफ से गोलियों की बौछार शुरू हो गई। पर्यटकों में भगदड़ मच गई। एक महिला पर्यटक, जो किसी तरह जीवित बच गई, ने पीटीआई से फोन पर बात करते हुए बताया, “मेरे पति के सिर में गोली लगी है, वह वहीं जमीन पर गिर पड़े। साथ में सात और लोग घायल हो गए हैं। हम बहुत डरे हुए हैं, कृपया हमारी मदद कीजिए।” उसने अपना नाम तो नहीं बताया, लेकिन उसकी आवाज में डर, दर्द और लाचारी साफ झलक रही थी।
पुलिस और सुरक्षाबल हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। हेलिकॉप्टरों की मदद से घायल पर्यटकों को एयरलिफ्ट कर नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है। कई घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पहलगाम क्षेत्र के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि हमला सुनियोजित था और आतंकियों ने पर्यटकों की आवाजाही का पहले से अंदाजा लगाकर इस घटना को अंजाम दिया। हमले के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है, इसका पता लगाने के लिए जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।