राजकुमार जैन के नेतृत्व में बाबरपुर जिला कांग्रेस नें प्रदर्शन कर फूंका अमित शाह का पुतला
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के निर्देश अनुसार देश के सविंधान में अपना सबसे बड़ा योगदान देने वाले एंव पिछड़ों की आवाज़ उठाने वालेबाबा साहेब अम्बेडकर को लेकर गृहमन्त्री अमित शाह द्वारा दिए गए निन्दाजनक बयान से आज समाज में भारी रोष है।
इस बयान का विरोध करते हुए आज बाबरपुर जिला कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता आज दोपहर बाबरपुर जिला कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होकर स अमित शाह का पुतला दहन किया इस मौके पर जिला अध्यक्ष राज कुमार जैन ,ब्लाक अध्यक्ष देवानंद चौधरी , अध्यक्ष संजय गौड़ , अध्यक्ष राजकुमार शर्मा , साहिल , विपिन हमरोल , आजाद पूर्व विधायक इश्तियाक खान खान, पूर्व पार्षद ईश्वर सिंह बागड़ी, राजकुमार शर्मा, राजू प्रधान ,बॉबी पांचाल ,कुलदीप भाटी, मुकेश पांचाल, भारत भूषण, हरेन्द्र सिंह लक्की , सुभाष चौहान साजिद खान के अलावा बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि हम बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान सहन नहीं कर सकते अमित शाह इस्तीफा दे इस्तीफा दे माफी मांगे राजकुमार जैन ने कहा हम सभी एक साथ मिलकर के देश की उन्नति के लिए कार्य कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्म का सम्मान करती है जो भारत के संविधान पर विश्वास करती है और उनका सम्मान करती है |
कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए “अमित शाह माफ़ी मांगे, माफ़ी मांगे“, “दलितों का ये अपमान, नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे“, “अमित शाह इस्तिफ़ा दो, इस्तिफ़ा दो“, “बीजेपी हाय-हाय“ नारे लगा रहे थे। राज कुमार जैन ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के डा0 अम्बेडकर के खिलाफ अपमानजनक बयान पर प्रधानमंत्री मोदी देश से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नही है जब भाजपा ने अम्बेडकर का सार्वजनिक अपमान किया है, बाबा साहेब की फोटो के साथ खिलवाड़ करना करना भाजपा की मनुवादी सोच का परिणाम है।