बड़े नेताओं से नाम लेने के बाद अब मंडल स्तर पर रायशुमारी करा प्रत्याशी तय करेगी भाजपा
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रत्याशी चयन को ले इतनी गंभीर है कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद अब गुना भाग में लग गई है | जिला अध्यक्षों,सांसदों तथा विस्तारकों से नाम लेने के बाद अब मंडल स्तर पर पार्टी रायशुमारी करने जा रही है | इस रायशुमारी में मंडल अध्यक्ष ,मंडल महामंत्री ,शक्ति केंद्र प्रमुख,पूर्व मंडल अध्यक्ष,पार्षद और पार्षद प्रत्याशी,पूर्व पार्षद,विधानसभा में रहने वाले जिला पदाधिकारी,विधानसभा में रहने वाले मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री,विधानसभा में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी,विधायक,पूर्व विधायक, विधानसभा में रहने वाले पूर्व सांसद,विधानसभा संयोजक तथा प्रभारी ,मन की बात के प्रदेश संयोजक,सह संयोजक,विधानसभा में रहने वाले बूथ प्रबंधन के प्रदेश संयोजक तथा सह संयोजक भाग ले सकेंगे |
कल मंगलवार से यह रायशुमारी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है जिसमें उपरोक्त महत्वपूर्ण लोगो से पूछा जाएगा कौन होना चाहिए आपकी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी | अब तो आप समझ ही गए होंगे भाजपा इन चुनावों को कितनी गम्भीरता से ले रही है | भाजपा नें जो पैनल तैयार कराया था यह प्रक्रिया उससे अलग है और दोनों का मिलान करके ही देखा जाएगा कि नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय क्या-क्या है | इस प्रक्रिया के बाद लिस्ट को शोर्ट लिस्ट अर्थात छोटी किया जाएगा और अंतिम निर्णय के लिए पार्टी नेत्रत्व के पास भेजा जाएगा | भाजपा इतनी कसरत इसलिए कर रही है कि पूरी प्रक्रिया में मंडल स्तर तथा विधानसभा स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भागीदारी से उनका मनोबल तथा महत्व बढ़ेगा और प्रत्याशी चयन में कोई बड़ी चूक भी नहीं होगी | आप जानते ही हैं भाजपा दिल्ली की हकुमत से पिछले 26 सालों से दूर है और इस बार किसी भी कीमत पर करो या मरो की नीति अपनाते हुए सत्ता हांसिल करना चाहती है और जब सत्ता सुख लेना है तो जमीनी कसरत करनी ही पड़ेगी जिसके लिए रायशुमारी एक अच्छी प्रक्रिया है