IPL 2025, RCB New Captain: आईपीएल 2025 के लिए स्टेज सज चुका है. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में 18वें सीजन की नीलामी होगी. इस बार की नीलामी बेहद खास है, क्योंकि तीन साल बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. वहीं इस बार की ऑक्शन में कई सुपर स्टार खिलाड़ी भी हैं. इससे यह नीलामी और भी स्पेशल होने वाली है.
कई टीमें आईपीएल 2025 की नीलामी से अपना कप्तान तलाशेंगी. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमें शामिल हैं. इन सभी ने ऑक्शन से पहले अपने अपने कप्तान को रिलीज किया है. आईपीएल नीलामी से लगभग 72 घंटे पहले एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है.
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आरसीबी श्रेयस अय्यर को खरीदने की तैयारी कर रही है. अय्यर की कप्तानी में केकेआर पिछले सीजन में चैंपियन बनी थी. हालांकि, फ्रेंचाइजी और अय्यर के बीच आगामी सीजन के लिए बात नहीं बनी और ऐसे में केकेआर ने अय्यर को रिलीज कर दिया. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आरसीबी के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स भी अय्यर पर बड़ी बोली लगाने के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट की मानें तो आरसीबी और दिल्ली श्रेयस अय्यर को कप्तान भी बना सकती हैं. जिस तरह केकेआर ने अपने कप्तान अय्यर को रिलीज किया, वैसे ही दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी ने अपने अपने कप्तान ऋषभ पंत और फाफ डू प्लेसिस को रिलीज किया है. कहा जा रहा है कि आरसीबी अय्यर के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया, जिसके लिए उन्होंने कुल 37 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. आरसीबी ने विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल (5 करोड़) को रिटेन किया है. खबर यह भी है कि आरसीबी पहले विराट को कप्तान बनाने का विचार कर रही है. हालांकि, यह फैसला किंग कोहली पर है कि वह दोबारा कप्तान बनना चाहते हैं या नहीं. अगर कोहली ने कप्तानी लेने से मना किया तो फिर फ्रेंचाइजी नया कप्तान नियुक्त करेगी.