पहलवान कभी हारता नहीं बल्कि हारकर भी कुछ सीखता है : वीरेंद्र सचदेवा

0
80
वीरेंद्र सचदेवा
पहलवान कभी हारता नहीं बल्कि हारकर भी कुछ सीखता है : वीरेंद्र सचदेवा

पहलवान कभी हारता नहीं बल्कि हारकर भी कुछ सीखता है : वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : रामलीला मैदान अजमेरी गेट साइड में लव कुश कुश्ती फेडरेशन द्वारा भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव के उपलक्ष में लव कुश कुश्ती कप का आयोजन किया गया इस अवसर पर कुश्ती का उद्घाटन दो पहलवानों का हाथ मिलवाकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा वह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष अंकुश अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि देशभर से आए हर वर्ग के पहलवानों की कुश्ती भी आपसी भाईचारे का बहुत बड़ा उदाहरण है पहलवान कभी भी हारता नहीं है बल्कि दूसरे से हार कर भी कुछ सीखता है सभी पहलवानों को उन्होंने अवसर पर बधाई दी और कहा की कुश्ती को भी क्रिकेट की तरह बढ़ावा मिलना चाहिए और जिससे पहलवानों का मनोबल बना रहे और आने वाले ओलंपिक में पहलवान और ज्यादा मैडल लेकर आएं वो देश का नाम रोशन करें।लवकुश कुश्ती में 31 000 रूपये वाली कुश्ती में संदीप पहलवान व शमशाद की कुश्ती बराबर रही 11000 की कुश्ती में रेहान पहलवान और जगदीश पहलवान बराबर रहे ।दूसरी 11000 की कुश्ती में रोहित पहलवान वह शमशेर पहलवान के बीच शमशेर पहलवान विजयी रहे इस दंगल में 100 से ज्यादा कुश्ती हुई और सभी पहलवानों को इनाम व सम्मान प्रशांत रोहतगी बब्बू खलीफा,जयप्रकाश पहलवान अशोक चौधरी कमल कांगड़ा तथा संजीव जावा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here