पं.यादराम स्कूल में किया गया होली मिलन का शानदार आयोजन : श्री दत्त शर्मा

0
9
श्री दत्त शर्मा
पं.यादराम स्कूल में किया गया होली मिलन का शानदार आयोजन : श्री दत्त शर्मा

पं.यादराम स्कूल में किया गया होली मिलन का शानदार आयोजन : श्री दत्त शर्मा

– रविन्द्र कुमार –

नई दिल्ली : घोंडा के पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा ने होली मिलन समारोह का शानदार आयोजन किया | जिसमें उमंग, उल्लास और सौहार्द का अद्भुत संगम देखा गया | इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे | स्थानीय विधायक अजय महावर इस अवसर पर विशेष अतिथि रहे। पंडित यादराम स्कूल भजनपुरा में आयोजित होली मंगल मिलन सांस्कृतिक कार्यक्रम जनप्रतिनिधि स्वागत समारोह में विषयों तौर पर समरसता और भाईचारे का यह अनूठा संगम समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश देने वाला रहा।

आयोजक पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा ने इस मौके पर कहा कि, “हम हर वर्ष इस प्रकार के आयोजन करते रहते है ताकि समाज में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे और सभी धर्मों व वर्गों के लोग एकजुट होकर त्योहारों की खुशियाँ बाँट सकें | कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बंधा रहा। रंगों की फुहार के बीच लोकगीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से हुई फिर क्रमबद्ध होली गीत,लोक नृत्य आदि होते रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अजय महावर ने भी होली गीत गा कर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं ओर अपने वक्तव्य में कहा कि “होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे को बढ़ावा देते हैं और हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं।” रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होली मिलन समारोह के दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कलाकारों द्वारा लोकगीतों और नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।पार्षद रेखा रानी ने समारोह में कहा कि होली होली पर्व है आपसी भाईचारे, सौहार्द का हमें इसे कायम रखते हुए एकता,अखंडता मजबूती से समाज को सुदृढ़ करना है। ऐसे सामाजिक स्तर पर होने वाले कार्यक्रम सराहनीय हैं। कार्यक्रम में निगम पार्षद रेखा रानी,पूर्व चेयरमैन राजकुमार बल्लन , बिजेंदर प्रधान, समेत बड़ी संख्सया में स्थानीय लोग लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here