Delhi Pollution: वायु प्रदूषण पर संसद के बाहर विपक्ष का हल्ला बोल, मकर द्वार पर प्रदर्शन में खरगे और सोनिया गांधी ने संभाली कमान

0
8

Delhi Pollution: वायु प्रदूषण पर संसद के बाहर विपक्ष का हल्ला बोल, मकर द्वार पर प्रदर्शन में खरगे और सोनिया गांधी ने संभाली कमान

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता के खिलाफ सोमवार सुबह संसद परिसर के मकर द्वार पर विपक्षी दलों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर जनता में बढ़ती चिंता और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कई विपक्षी सांसद मास्क पहनकर, तख्तियां और बैनर लेकर धरने पर बैठे। प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया।

प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र और दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों की सरकारें समस्या पर राजनीतिक बयानबाज़ी में उलझी हुई हैं, जबकि लोगों की जान खतरे में है। सांसदों ने कहा कि प्रदूषण के कारण स्कूल बंद करने पड़े, बुजुर्ग और बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं, परंतु सरकार ठोस कदम उठाने में विफल रही है।

मौके पर मौजूद सोनिया गांधी ने कहा कि यह बेहद गंभीर स्थिति है और सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए वायु प्रदूषण पर निर्णायक कार्रवाई करे। उन्होंने संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र में वायु प्रदूषण पर तत्काल चर्चा करने की मांग की। सोनिया गांधी ने कहा, “सरकार को सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी नहीं, बल्कि वास्तविक समाधान पेश करना होगा। लगातार बढ़ते प्रदूषण से लोगों का स्वास्थ्य दांव पर है।”

प्रदर्शन के दौरान विपक्षी दलों ने एक बड़ा बैनर भी लगाया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लिखा था— ‘मौसम का मजा लीजिए’। सांसदों ने इस बैनर को सरकार की उदासीनता और लापरवाही पर तीखा व्यंग्य बताया।

नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर इतने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके हैं कि विश्व स्वास्थ्य संगठनों ने भी चेतावनी जारी की है, लेकिन केंद्र सरकार और संबंधित एजेंसियां एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालती रहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर समाधान नहीं निकाला गया तो इसे जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने की स्थिति आ सकती है।

प्रदर्शन में कई विपक्षी दलों के सांसद शामिल हुए, जिन्होंने ‘क्लीन एयर राइट है’, ‘दिल्ली घुट रही है’, ‘जनता जवाब मांगती है’ जैसे नारे लगाए। विपक्ष ने कहा कि यह प्रदर्शन जनता के स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा के लिए है और आवश्यकता पड़ी तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here