Delhi Crime: दिल्ली के साउथ रोहिणी में दिनदहाड़े 8 लाख रुपए की लूट का खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली के साउथ रोहिणी इलाके में 28 सितंबर 2025 को दिनदहाड़े आठ लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज़ घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था। घटना में लुटेरों ने पीड़ित को चाकू दिखाकर नगदी लूटी और फिर फरार हो गए। इस गंभीर वारदात के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने तुरंत जांच शुरू की और पूरे इलाके के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
जांच में मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर 30 सितंबर को दो आरोपियों, भारत किराड़ और हितेश पंवार को रोहिणी के जापानी पार्क से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 3 अक्टूबर को इस लूट के मास्टरमाइंड आश्वनी उर्फ आशु और उसके साथी गौतम उर्फ भूरा को मुकर्बा चौक कब्रिस्तान के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह लाख बाईस हजार रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया।
जांच में यह भी सामने आया कि मास्टरमाइंड आश्वनी ने अपने साथियों के साथ पूरी योजना बनाई थी। वारदात के बाद सभी आरोपी अलग-अलग हो गए और मंगोलपुर कला के एक पार्क में मिले। वहीं से दो आरोपी उत्तराखंड भाग गए थे।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। अधिकारियों का उद्देश्य यह पता लगाना है कि इस गिरोह ने अब तक कितनी और लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई से यह साफ संदेश गया है कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच शहर में अपराधियों के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ रही है।



