International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर PM मोदी का संदेश: “योग दुनिया के लिए पॉज बटन जैसा”

0
37

International Yoga Day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर PM मोदी का संदेश: “योग दुनिया के लिए पॉज बटन जैसा”

विशाखापट्टनम: पूरी दुनिया में जब तनाव, अशांति और अस्थिरता अपने चरम पर है, तब भारत से एक शांतिपूर्ण और संतुलनपूर्ण संदेश शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामने आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशाखापट्टनम में 3 लाख लोगों और 40 देशों के राजनयिकों के साथ योग करते हुए दुनिया को एकजुटता, शांति और सेहत का संदेश दिया।

इस बार की योग दिवस की थीम थी: “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग आज वैश्विक एकता का प्रतीक बन चुका है और यह इंसानियत के लिए उसी ‘पॉज बटन’ जैसा है जिसकी उसे सबसे ज्यादा जरूरत है—ताकि हम रुक सकें, गहराई से सांस ले सकें, स्वयं को संतुलित कर सकें और जीवन को फिर से नई ऊर्जा दे सकें।

प्रधानमंत्री के साथ इस आयोजन में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी योग करते नज़र आए। यह कार्यक्रम भारत के उस वैश्विक नेतृत्व की पुष्टि करता है, जो अब योग को सिर्फ एक शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि एक सामाजिक और वैश्विक अभियान मानता है।

PM मोदी ने अपने संबोधन में कही प्रमुख बातें:

  • “योग का अर्थ है जोड़ना और आज पूरी दुनिया को जोड़ने वाला सबसे सशक्त माध्यम योग बन चुका है।”

  • “दुनिया के 191 देशों में 1300 से ज्यादा स्थानों पर 2000 से ज्यादा योग कार्यक्रम हो रहे हैं।”

  • “आज जब दुनिया तनाव और युद्ध जैसी स्थितियों से गुजर रही है, योग शांति का रास्ता दिखाता है।”

  • “चाहे ऑपेरा हाउस की सीढ़ियाँ हों या एवरेस्ट की ऊंचाइयाँ, योग हर जगह है।”

  • “आज वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग करते हैं, दिव्यांग साथी ब्रेल में योगशास्त्र पढ़ते हैं और ग्रामीण युवा योग ओलंपियाड में हिस्सा लेते हैं।”

उन्होंने कहा कि योग को केवल व्यक्तिगत प्रैक्टिस तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसे वैश्विक साझेदारी और नीति का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि योग को ‘लोकनीति’ का हिस्सा बनाना ही भारत की आत्मा की सच्ची सेवा होगी।

भारत बना वैश्विक हीलिंग का केंद्र

PM मोदी ने इस मौके पर ‘हील इन इंडिया’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि भारत आज वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य और चिकित्सा पर्यटन का केंद्र बन रहा है। इसका श्रेय योग को भी जाता है, जो मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का आधार है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड और आंध्र प्रदेश की पहल

योग दिवस के इस भव्य आयोजन में आंध्र प्रदेश सरकार ने ‘योग आंध्र’ अभियान की शुरुआत की है, जिसका लक्ष्य राज्य में रोजाना योग करने वाले 10 लाख लोगों की एक समुदाय बनाना है। इस आयोजन के तहत 50 लाख से अधिक योग सर्टिफिकेट बांटे गए और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here