Sambhal: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की मंजूरी दी
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद की बाहरी रंगाई-पुताई की अनुमति दे दी है। इस फैसले से जामा मस्जिद कमेटी को बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) को आदेश दिया है कि वह एक सप्ताह के भीतर मस्जिद के बाहरी हिस्से की रंगाई-पुताई का कार्य पूरा कराए।
बुधवार को जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने पहले ही मस्जिद परिसर की सफाई की अनुमति दे दी थी, जिसे एएसआई ने पूरा भी कर लिया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि रंगाई-पुताई केवल मस्जिद के बाहरी हिस्से में ही होगी, जैसा कि मस्जिद कमेटी ने अनुरोध किया था। साथ ही, बिना किसी संरचनात्मक बदलाव के बाहरी हिस्से में रोशनी की सजावट की भी इजाजत दी गई है।
रमजान से पहले मस्जिद कमेटी ने एएसआई से रंगाई-पुताई की अनुमति मांगी थी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया था। इसके बाद कमेटी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वहीं, हिंदू पक्ष ने आशंका जताई थी कि रंगाई-पुताई के बहाने मस्जिद में कोई संरचनात्मक बदलाव किया जा सकता है। शुरू में कोर्ट ने भी इस पर तत्काल फैसला नहीं लिया और एएसआई से रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें एएसआई ने कहा था कि मस्जिद की रंगाई-पुताई जरूरी नहीं है, लेकिन सफाई कराई जा सकती है। अब कोर्ट के ताजा आदेश के बाद मस्जिद के बाहरी हिस्से की रंगाई-पुताई और रोशनी की सजावट का रास्ता साफ हो गया है।