दिल्ली में कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, अरविंद केजरीवाल की सीट पर संदीप दीक्षित को टिकट

0
16
दिल्ली में कांग्रेस
दिल्ली में कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, अरविंद केजरीवाल की सीट पर संदीप दीक्षित को टिकट

Delhi Congress Candidate List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने 21 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. कांग्रेस ने नई दिल्ली से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामने वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है. जबकि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से टिकट दिया है.

इसके अलावा कांग्रेस ने पहली लिस्ट में पटपड़गंज से अनिल चौधरी को टिकट दिया है. इस सीट पर उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अवध ओझा से होगा. वहीं मुस्तफाबाद से कांग्रेस ने अली मेहदी को उतारा है, यहां उनका मुकाबला आप के आदिल अहमद खान से होगा. इसके अलावा सीलमपुर से कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को अपना प्रत्याशी बनाया है. सीलमपुर सीट पर आप ने जुबैर चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है.

दिल्ली में कांग्रेस के 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, अरविंद केजरीवाल की सीट पर संदीप दीक्षित को टिकट

 

कहां किसकी किससे टक्कर?
कांग्रेस ने पहली सूची में नरेला से अरुणा कुमारी को उतारा है, यहां उनकी टक्कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश भारद्वाज से होगा. जबकि छतरपुर से पार्टी ने राजिंदर तंवर को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से आप ने ब्रह्म सिंह तंवर को उम्मीदवार घोषित किया है.

किस सीट पर किसे मिला टिकट?
21 उम्मदीवारों की इस लिस्ट में कांग्रेस ने बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नागलाई जाट से रोहित चौधरी, शालीमारबाग से प्रवीण जैन, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज,  चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारुन यूसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा को टिकट दिया है.

इसी तरह कांग्रेस ने द्वारका से आदर्श शास्त्री, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित, कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजिंदर तंवर, अंबेडकर नगर से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गर्वित सिंघवी, पटपड़गंज से अनिल कुमार, सीलमपुर से अब्दुल रहमान, मुस्तफाबाद से अली मेहदी को चुनावी मैदान में उतारा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here