वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए सम्पन्न हुई पदाधिकारियों की बैठक : वाई.के.शर्मा

0
91

वैवाहिक परिचय सम्मेलन के लिए सम्पन्न हुई पदाधिकारियों की बैठक : वाई.के.शर्मा

 

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : 26 नवंबर होने वाले वैवाहिक नौवें सम्मेलन की अशोक नगर उत्तर पूर्वी दिल्ली समुदाय भवन मैं सफल रूपरेखा को लेकर ओम ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की बैठक में क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे वाई ,के, शर्मा विद्या प्रकाश शर्मा वेद प्रकाश शर्मा जय भगवान शर्मा अनिल गॉड इंजीनियर अशोक कुमार शर्मा रमाकांत कौशिक सुनील वत्स हेमा शर्मा मुकेश शर्मा
जेवर वाले आर डी पाराशर और अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे |

सभी ने अपने-अपने विचार रखें ओम ब्राह्मण महासभा के संस्थापक वाई ,के,शर्मा ने कार्यक्रम की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी संयोजक रमाकांत कौशिक सभा के सभी पदाधिकारी को अपनी-अपनी भूमिका अदा करने के लिए प्रेरित किया सुनील वत्स ने कहा कि वैवाहिक सम्मेलन तो कर ही रहे हैं बहुत अच्छा कदम है बहुत अच्छी पहल लेकिन इसके साथ में समाज की एकता उसके रोजगार एवं गरीब ब्राह्मण की लड़कियों की शादी एवं गरीब ब्राह्मण के टूटे घर बनाने की व्यवस्था भी होनी चाहिए संस्था के द्वारा इसमें सभी ने इस विचार की सराहना की और इस दिशा में कदम उठाने के लिए सहमति प्रदान और सभी से आग्रह किया कि इस दिशा में साथ मिलकर सभी आगे आए वर्तमान परिवेश में समाज को समाज के साथ दुख सुख में खड़ा होने की आवश्यकता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here