पीएम मोदी ने चुनावी वर्ष के लिए मंत्रियों को दिया ये मंत्र, बताया कहां करें फोकस
कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में वंचित, शोषित, गरीब और पिछड़ों पर खासतौर से ध्यान दिया जाएगा. इन वर्गों से जुड़े मुद्दों को खासतौर से तरजीह दी जाएगी.
देश में इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. वहीं, अगले साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में लगभग सभी पार्टियां एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. बीजेपी ने भी चुनाव को लेकर कमर कस ली है. इस बीच चुनावी वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को मंत्र दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि गरीब, शोषित, वंचित और पिछड़े वर्ग और मिडिल क्लास पर फोकस करें.
बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में वंचित, शोषित, गरीब और पिछड़ों पर खासतौर से ध्यान दिया जाएगा. इन वर्गों से जुड़े मुद्दों को खासतौर से तरजीह दी जाएगी. पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि अपने-अपने मंत्रालयों की योजनाओं में गरीब और मिडिल क्लास पर खासतौर से ध्यान दें.
पीएम मोदी ने मंत्रियों से यह भी कहा कि अपने संसदीय क्षेत्रों में पिछड़े वर्ग पर फोकस करें, उनके जीवन में गुणात्मक सुधार के लिए काम करें. मंत्रियों से कहा गया कि वे अपने क्षेत्रों में पिछड़े और कमजोर वर्ग के लोगों के बीच जाएं. इन वर्गों के बीच छोटी बैठकें, सेमीनार वगैरह करने को कहा. पीएम ने मंत्रियों से यह भी कहा कि इस चुनावी वर्ष में ऐसी योजनाएं बनाई जाएं, जो सरकार को सीधे गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़े और मध्यम वर्ग से जोड़ती हों.
बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इन राज्यों में लोकसभा की कुछ 83 सीटें आती हैं. वहीं, अगले साथ की शुरुआत में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद भी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बुधवार को यहां बैठक की. सरकार तथा संगठन में बदलाव की अटकलों के बीच, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी बैठक में शामिल हुए. पार्टी साल के अंत में होने वाले अहम विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट गई है. बैठक के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह बैठक ऐसे वक्त में हुई है जब शाह, नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष संगठन तथा राजनीतिक मुद्दों पर लगातार बैठकें कर रहे हैं.