सीएम चन्नी का दावा, दो बार नहीं उड़ान भर पाया हेलिकॉप्टर, बोले- मैं आतंकवादी नहीं हूं

0
116
सीएम चन्नी का दावा, दो बार नहीं उड़ान भर पाया हेलिकॉप्टर, बोले- मैं आतंकवादी नहीं हूं
सीएम चन्नी का दावा, दो बार नहीं उड़ान भर पाया हेलिकॉप्टर, बोले- मैं आतंकवादी नहीं हूं

सीएम चन्नी का दावा, दो बार नहीं उड़ान भर पाया हेलिकॉप्टर, बोले- मैं आतंकवादी नहीं हूं

पंजाब में अब हेलिकॉप्टर को लेकर सियासी बहस छिड़ गई है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का आरोप है कि सोमवार को उनके हेलिकॉप्टर को दो बार उड़ान भरने से रोका गया। पहली बार वह राहुल गांधी की होशियारपुर की रैली में जाना चाहते थे तब उन्हें चंडीगढ़ में रोक दिया गया। दूसरी बार उन्हें सुजानपुर से जालंधर जाना था। बता दें कि उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी भी जालंधर पहुंचे थे इसलिए उड़ान पर प्रतिबंध लगाया गया था।

चन्नी ने कहा, मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, कोई आतंकी नहीं हूं

चन्नी ने कहा, मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, कोई आतंकी नहीं हूं। इसके पीछे सियासी बदला छिपा है। वे चाहते हैं कि किसी तरह परेशान किया जाए। मेरे खुद के राज्य में मुझे चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है। बता दें कि इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी रैली में कहा था कि उन्हें 2014 में राहुल गांधी के वजह से चॉपर से उड़ान भरने से रोका गया था। चन्नी ने कहा कि फिरोजपुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली नहीं हो पाई और इस वजह से वह बदला लेना चाहते हैं। वे हमें प्रचार करने से रोकना चाहते हैं। वह कुछ भी कर लें, हम पंजाबियों के साथ खड़े हैं। अगर वो मुझे रोक लें या मार भी दें तो भी मैं उनसे डरता नहीं हूं।

अनुमति नहीं मिलने से राहुल की रैली में नहीं पहुंच पाए चन्नी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब दौरे पर हैं। वे यहां जालंधर में रैली को संबोधित करने आए हैं। पिछली बार सुरक्षा में चूक होने के कारण काफी सावधानी बरती जा रही है। इसी वजह से पंजाब में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। यानी यह क्षेत्र हवाई मार्ग के तौर पर इस्तेमाल नहीं हो सकता था। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलिकॉप्टर को भी चंडीगढ़ से उड़ान नहीं भरने दी गई थी, जिसके चलते वह होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो पाए थे। हालांकि, बाद में डीजीएससी ने चन्नी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत दे दी थी, लेकिन हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here