तकनीकी खराबी के बीच स्पाइसजेट फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से दुबई जा रहा था विमान

0
120
तकनीकी खराबी के बीच स्पाइसजेट फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से दुबई जा रहा था विमान
तकनीकी खराबी के बीच स्पाइसजेट फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से दुबई जा रहा था विमान

 

दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खराबी के बाद विमान को कराची में उतारा गया है. बताया जा रहा है कि, प्लेन में ऐसी खराबी नहीं थी कि यात्रियों को पता चले लेकिन इस खराबी को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता था. इससे नुकसान की गुंजाइश थी जिसे देखते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।

विमान की सामान्य लैंडिंग हुई

DGCA की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, विमान में 150 यात्री सवार थे चालक दल ने बाएं टैंक से ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी देखी थी. एटीसी के सहयोग से विमान को कराची में उतारा गया उन्होंने बताया कि, उड़ान के बाद निरीक्षण के दौरान बाएं टैंक से कोई लीक नहीं देखा गया स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि, किसी प्रकार की कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी यात्रियों को जलपान कराया गया है वहीं, एक विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here