भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’ लांच, मनोज तिवारी ने कहा ये 35 करोड़ भोजपुरियों के लिए गर्व की बात

0
135
भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’ लांच, मनोज तिवारी ने कहा ये 35 करोड़ भोजपुरियों के लिए गर्व की बात
भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप ‘चौपाल’ लांच, मनोज तिवारी ने कहा ये 35 करोड़ भोजपुरियों के लिए गर्व की बात

 

भोजपुरी में भी अब चौपाल नाम से एक नए ओटीटी की शुरुआत हो रही है। इस ऐप पर दर्शक भोजपुरी फिल्में और वेब सीरीज़ भी देख सकेंगे। हालांकि, इस ऐप पर पहले से ही 500 से अधिक घंटे का भोजपुरी कंटेंट उपलब्ध है। नए ओटीटी की शुरुआत पवन सिंह की वेब सीरीज ‘प्रपंच’ से हुई है। इस अवसर पर सांसद अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा, एक समय ऐसा था कि हमारी फिल्में देखने के लिए सिर्फ सिनेमाहाल ही विकल्प थे और समय के साथ भोजपुरी के तमाम चैनल भी आये, लेकिन भोजपुरी का कोई ओटीटी प्लेटफार्म नहीं था जिसपर भोजपुरी की फिल्में और वेब सीरीज देख पाएं, लेकिन अब ओटीटी प्लेटफार्म चौपाल के जरिये 35 करोड़ भोजपुरियों का ये सपना भी पूरा हो रहा है। नए ओटीटी के लॉन्च के साथ इस पर रिलीज हुई वेब सीरीज में से पवन सिंह के ‘प्रपंच’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मध्य श्रेणी का मासूम सा लड़का जीवन की परिस्थितियों के कारण अपराधी बन जाता है। इस अवसर पर भोजपुरी अभिनेता विनय आनंद, अरविंद अकेला कल्लू,रितेश पांडे, यश मिश्रा,अभिनेत्री रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, शहर अफ़सा, अनारा गुप्ता आदि ने भी अपने अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here