अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी करार, आतंकी गतिविधियों का कबूल किया था गुनाह

0
101
अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी करार, आतंकी गतिविधियों का कबूल किया था गुनाह
अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी करार, आतंकी गतिविधियों का कबूल किया था गुनाह

टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दोषी कार दिया गया है. एनआईए की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया है. अब 25 मई को यासीन मलिक की सज़ा पर बहस होगी दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास प्रभारी को यहां विदेश मंत्रालय में तलब कर उन्हें आपत्ति संबंधी एक दस्तावेज सौंपा है, जिसमें कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ “मनगढ़ंत आरोप” लगाए जाने की कड़ी निंदा की गई है पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा कि कश्मीरी हुर्रियत नेता मलिक फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है. बयान में कहा गया ‘भारतीय दूतावास को पाकिस्तान की गंभीर चिंता से अवगत कराया गया कि भारत सरकार ने कश्मीरी नेतृत्व की आवाज़ को दबाने के लिए उन्हें फर्जी मामलों में फंसाया है.’ इसमें कहा गया है कि भारतीय पक्ष को 2019 से “अमानवीय परिस्थितियों” में तिहाड़ जेल में मलिक के बंद होने पर पाकिस्तान की चिंता से भी अवगत कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here