Anil Baijal Resigns : निजी कारणों से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा

0
200
Anil Baijal Resigns : निजी कारणों से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा
Anil Baijal Resigns : निजी कारणों से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा

 

दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने आज अपना इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने निजी कारणों का जिक्र करते हुए अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है. पूर्व IAS अधिकारी बैजल को 31 दिसंबर 2016 को उप-राज्यपाल नियुक्त किया गया था. उन्होंने पूर्व उप-राज्यपाल नजीब जंग की जगह ली थी. भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बैजल मुख्य सचिव रह चुके हैं. बैजल का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद अब जल्द ही सरकार नए उपराज्यपाल की घोषणा कर सकती है।

बैजल ने 31 दिसंबर 2021 को उनके कार्यकाल के 5 साल पूरे किए

बैजल ने 31 दिसंबर 2021 को उनके कार्यकाल के 5 साल पूरे किए थे. पांच साल से अधिक समय के कार्यकाल के दौरान कई ऐसे मौके आए जब उनकी दिल्ली की केजरीवाल सरकार से टकराव देखने को मिली. बैजल 1969 बैच के आईएएस ऑफिसर रहे हैं। वह दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल बनाए गए थे। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह केंद्रीय गृह सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। गृह सचिव रहने के दौरान ही उन्होंने किरण बेदी पर कार्रवाई की थी और उन्हें हेड ऑफ जेल्स के पद से हटा दिया था। उनपर जेल के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here