पवन सिंह को रिझाती दिखीं स्मृति सिन्हा, तो एक्टर भी नहीं रोक पाए खुद को, नाराजगी में भी लगाने लगे ठुमके! देखें वीडियो

0
42

 

Pawan Singh-Smrity Sinha का रोमांस वायरल, एक्टर बोले- 'कस के कोरा में धइले  रह' - Pawan Singh Kas Ke Kora Me Bhojpuri Song Suhaag Smrity sinha music  video tmovb - AajTak

पवन सिंह को रिझाती दिखीं स्मृति सिन्हा, तो एक्टर भी नहीं रोक पाए खुद को, नाराजगी में भी लगाने लगे ठुमके! देखें वीडियो

पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘धन मन भावे ला’ रिलीज हो गया है. इस गाने के वीडियो में आप पवन सिंह और स्मृति सिंहा की कैमिस्ट्री देख सकते हैं.

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा का रोमांटिक सांग ‘धन मन भावे ला’ ऑडियंस के बीच आ गया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को पवन सिंह के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा को लंदन के खूबसूरत लोकेशन को दिखाया गया है.

टी-शर्ट, ब्लैक जीन्स और जैकेट पहने पवन सिंह इस गाने में बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं. वहीं वेस्टर्न ड्रेस में स्मृति सिन्हा अपनी कातिल अदा से बिजली गिरा रही हैं और अपने डांस मूमेंट से सबको दीवाना बना रही हैं. वहीं पवन सिंह स्टाइलिश लुक में अपने अंदाज में डांस करके अपने फैंस व ऑडियंस को क्रेजी बना रहे हैं.

पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का नया गाना

गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा की ये गाना बेहद ही खास अंदाज में शूट किया गया था. जो दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा जाए. गाना बहुत ही शानदार है जो दर्शकों की जुबान पर बहुत जल्दी ही चढ़ जा रहा है. पवन सिंह और स्मृति सिन्हा पर फिल्माया गया रोमांटिक सांग ‘धन मन भावे ला’ भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम’ का है. इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है.

इस गाने के गीतकार छोटू यादव व संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. जिओ स्टूडियो और यशी फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म बेवफा सनम के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे, अभय सिन्हा हैं और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. यह पूरी फिल्म जिओ स्टूडियो पर एकदम फ्री में आप देख सकते है.

पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं जिनके लगभग हर गाने सुपरहिट होते हैं. इन्होंने भोजपुरी सिनेमा में बतौर सिंगर शुरुआत की थी लेकिन अब वो एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं. पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह की आवाज को काफी पसंद किया जाता है और उनके डुएट गाने यूट्यूब पर खूब वायरल होते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here