डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर  त्रिलोकपुरी मे कार्यक्रम आयोजित : गहलोत

0
49
डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर  त्रिलोकपुरी मे कार्यक्रम आयोजित : गहलोत
डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर  त्रिलोकपुरी मे कार्यक्रम आयोजित : गहलोत

डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर  त्रिलोकपुरी मे कार्यक्रम आयोजित : गहलोत

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक स्थित समुदाय भवन में 14अप्रैल 1891 में भारत देश मे  महापुरुष के रूप में जन्मे डॉ भीम राव अंबेडकर की 133 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बाबा साहेब अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा ज्ञान के प्रतीक बाबा साहेब अंबेडकर का भारत देश के संविधान को रचने में विशेष योगदान रहा है । उन्होंने कहा कि भारत रत्न भीमराव अंबेडकर ने केवल एस सी/एस टी/ओ बी सी अपितु सर्व समाज के हित मे उल्लेखनीय कार्य किया। महिलाओं को आगे बढाने ,पढ़ाने, मुख्यधारा में लाने औऱ दलित समाज उत्थान में भी डॉ अंबेडकर ने उत्कृष्ट कार्य करके एक महामानव के रूप में कार्य किया। संजय गहलोत ने डॉ अंबेडकर द्वारा दिये गए सन्देश शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो  को अमल में लाने हेतु अपील भी कई।

कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली से बी जे पी लोकसभा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने भगवान वाल्मीकि का गुणगान किया एवं डॉ भीम राव अंबेडकर द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए अंत्योदय जैसी राष्ट्रव्यापी योजना का जिक्र करते हुए सर्व समाज मे एकता, अखंडता और भाई चारे की मिसाल पेश करने वाले डॉ भीमराव के सपनो का भारत बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में ओ बी सी आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे । इस दौरान परम यादव, वाई एस सेंगर, एम सी पर्यावरण सहायक यूनियन के पदाधिकारी एवं दिल्ली इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत सैंकड़ो डॉ आंबेडकर अनुयायियों के भी हिस्सा लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here