एरिया की कानून व्यवस्था अच्छी रहे इसके लिए मिलकर कार्य करेंगे  : नित्या राधाकृष्णन

0
36
एरिया की कानून व्यवस्था अच्छी रहे इसके लिए मिलकर कार्य करेंगे  : नित्या राधाकृष्णन
एरिया की कानून व्यवस्था अच्छी रहे इसके लिए मिलकर कार्य करेंगे  : नित्या राधाकृष्णन

एरिया की कानून व्यवस्था अच्छी रहे इसके लिए मिलकर कार्य करेंगे  : नित्या राधाकृष्णन

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) :  कृष्ण कुंज एक्सटेंशन आर.डब्लू.ए.  के तत्वावधान में एक पुलिस पब्लिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कृष्ण कुन्ज एक्सटेंशन के निवासियों ने  सहायक पुलिस आयुक्त नित्या राधाकृष्णन और थानाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा दोनों ही अधिकारियों ने सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निदान के लिए बीट ऑफिसर के  गस्त , पार्को के औचक निरीक्षण आदि को बढ़ाने का निर्णय लिया । एसीपी ने कहा की एरिया की कानून व्यवस्था अच्छी रहे इसके लिए मिलकर कार्य करेंगे क्योंकि ज़न सहयोग के बिना यह संभव नही हैं।

थानाध्यक्ष सुरेंदर शर्मा ने भी कहा कि आप कभी भी किसी समस्या के लिए मुझसे संपर्क कर सकते है और आप एरिया के सीसीटीवी जहाँ खराब हो उसे भी हमारे संज्ञान में लाये साथ कि किरायेदार वेरिफिकेशन और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हमें जरूर दे आप ही हमारे आंख और कान है।आर.डब्लू.ए.  के प्रधान कालिका प्रसाद और कानूनी सलाहकार एडवोकेट अमित मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि पूरी आर.डब्लू.ए. सदैव पुलिस के सहयोग के लिए खड़ी है। पुलिस मित्र राहुल लुम्बा ने भी कॉलोनी में गार्ड लगाने के लिए खुद पहल करने की बात कही कार्यक्रम में अजय अरोरा, गोकुल सिंह,केवल
पठानिया, घनश्याम ,अजय वालिया,ऊदल सिंह , कपिल शर्मा ,शरीफ,प्रमोद शर्मा,राजबीर टीटू शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here