राजनीतिक पार्टियों द्वारा सफ़ाई कर्मियों को रैली प्रदर्शन में जबरन ले जाने पर लगेगी रोक

0
34
राजनीतिक पार्टियों द्वारा सफ़ाई कर्मियों को रैली प्रदर्शन में जबरन ले जाने पर लगेगी रोक
राजनीतिक पार्टियों द्वारा सफ़ाई कर्मियों को रैली प्रदर्शन में जबरन ले जाने पर लगेगी रोक

राजनीतिक पार्टियों द्वारा सफ़ाई कर्मियों को रैली प्रदर्शन में जबरन ले जाने पर लगेगी रोक

   * कमिश्नर और 12 जोनों के उपायुक्तों को आयोग द्वारा जारी किया नोटिस

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : अपने निजी स्वार्थों के चलते विभिन्न राजनीतिक पार्टियां निरीह सफाई कर्मचारियों को कभी  धन्यवाद देने के तौर पर कभी अपनी उपलब्धि गिनवाने हेतु जबरन बसों में भरकर सभा स्थलों पर ले जाया जाता है जो कि विधिसम्मत नही है अपितु सरकारी बाधा में रुकावट डालनेका कार्य है। दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग में आज आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि  ऐसा संज्ञान में आया है एवं कर्मचारियो ने आयोग में बताया कि उनके निगम अधिकारियों के डराने धमकाने के कारण जबरन कर्मचारियों को बस में भरकर स्टेडियम में ले जाया जाता है।

इसी सन्दर्म में चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि कुछ निगम अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके सम्बंधित निगम पार्षदों ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जिसके चलते मजबूरीवश उन्हें ऐसा करने हेतु बाध्य होना पड़ा। सफाई कर्मचारियो ने अपनी शिकायत में बताया कि सुबह से शाम तक भूखे प्यासे बंधुआ मजदूरों की तरह उन्हें वहां रखा गया जबकि उनके विषय मे किसी प्रकार की कोई बात ही नही थी।चेयरमैन संजय गहलोत ने इस व्यवस्था पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि अपने स्वार्थ के प्रति इस तरह कर्मचारियो को परेशान करना बेहद अपमानजनक है,,जो क़ानूनसम्मत भी सरासर गलत है इस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है।

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग की तरफ से आज निगम कमिश्नर एवं 12 जोनों के उपायुक्तों को तत्काल नोटिस जारी करते हुए कहा कि आइंदा इस तरह की प्रवर्ति पर रोक लगाई जाए अन्यथा कानूनी रूप से  कार्रवाई करते हुए उच्च न्यायालय में मुक़्क़द्दमे करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here