मणिपुर में म्यांमार के उग्रवादी संगठन के दो सदस्य गिरफ्तार, AK-47, इंसास, और एम-16 राइफल्स बरामद

0
38

म्यांमार के उग्रवादी संगठन के दो सदस्य मणिपुर में गिरफ्तार, AK-47, इंसास, और एम-16 राइफल्स बरामद

Manipur Violence Update; Two Terrorist Captured | हथियार और गोला-बारूद बरामद; CM बोले- राज्य को टारगेट करने की साजिश रची जा रही - Dainik Bhaskar

पुलिस ने एक बयान में कहा कि सीकेएलए के दो उग्रवादियों को सोमवार को भारत-म्यांमार सीमा पर चाईजांग इलाके से पकड़ा गया. उनके पास हथियार, गोला-बारूद, मादक पदार्थ और नकदी भी बरामद हुई है.

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में, पड़ोसी देश म्यांमार स्थित उग्रवादी समूह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार (24 अक्टूबर, 2023) को बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया है.

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि चिन कुकी लिबरेशन आर्मी (Chin Kuki Liberation Army, CKLA) के सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी ने एक बार फिर मणिपुर और हमारे देश दोनों को अस्थिर करने के उद्देश्य से सीमा पार रची गई एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा किया है.

गोला-बारूद और मादक पदार्थ बरामद

पुलिस ने एक बयान में कहा कि सीकेएलए के दो उग्रवादियों को सोमवार को भारत-म्यांमार सीमा पर चाईजांग इलाके से पकड़ा गया. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर कहा, ‘मणिपुर पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों को एक बड़ी सफलता…, म्यांमार स्थित उग्रवादी समूह सीकेएलए से कई हथियार, गोला-बारूद, मादक पदार्थ और नकदी पकड़ी गई है.’

4.86 लाख रुपये की नकदी भी मिली

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए हथियारों में एके-47, इंसास, स्नाइपर और एम-16 राइफलों के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद शामिल हैं. उन्होंने बताया कि करीब 2.5 किलोग्राम अफीम, 4.86 लाख रुपये से अधिक नकद और कई अन्य सामान भी बरामद किए गए. मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘आज सीकेएलए सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी ने एक बार फिर मणिपुर और हमारे देश दोनों को अस्थिर करने के उद्देश्य से सीमा पार रची गई एक अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा किया है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here