जम्मू कश्मीर में नहीं थम रही टार्गेट किलिंग, आतंकियों ने प्रवासी मजदूर को बनाया निशाना

0
84

जम्मू-कश्मीर में आज फिर एक टारगेट किलिंग की घटना को आतंकवादियों ने अंजाम दिया है। बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों द्वारा एक प्रावासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से घायल मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। घाटी में पिछले चार महीनों में दस बार लक्षित हत्याएं की गई। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जून महीने में बड़ी बैठक भी की थी। घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार अभियान चला रहे हैं।, लेकिन आज हुई इस घटना से एक बार फिर निर्दोष नागरिक को जान गंवानी पड़ी है। आतंकवादियों ने बांदीपोरा में आज की सुबह बिहार के रहने वाले एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। मोहम्मद अमरेज नाम के इस शख्स की उम्र सिर्फ 19 साल थी। उसके एक साथी ने बताया कि आतंकियों ने मजदूर पर गोलियां चलाईं जिससे वो घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, पर उसने दम तोड़ दिया। बिहार के मधेपुरा का रहने वाला अमरेज यहां मजदूरी करता था। घटना के बाद इलाके में दहशत है और पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। अमरेज के भाई बता रहे मोहम्मद तमहीद ने बताया कि वे सोर रहे थे तभी रात के करीब 12 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी। उन्होंने बताया, ‘‘हम सो रहे थे, तभी रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर मेरे छोटे भाई ने कहा कि उसने गोलियां चलने की आवाज सुनी है। मैंने उससे कहा कि इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, इसलिए सो जाए। लेकिन उसने मुझे बताया कि वह बाहर देखकर आ रहा है, क्योंकि एक अन्य भाई कमरे में नहीं है।’’ तमहीद ने कहा, ‘‘वह सीढ़ियों से नीचे गया और देखा कि वह (अमरेज) खून से लथपथ है। हमने सेना को बुलाया। वे मौके पर पहुंचे और उसे हजिन ले गए। चिकित्सकों ने उसे श्रीनगर ले जाने को कहा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here