UP के सहारनपुर से जैश का आतंकी गिरफ्तार, नूपुर शर्मा की हत्या का था प्लान

0
113

यूपी एटीएस ने सहारनपुर से जैश-ए- मोहम्मद के एक आतंकी मुहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी तहरीख ए तालिबान पाकिस्तान से भी जुड़ा है। पकड़े गए आतंकी से पता चला है कि उसे बीजेपी से निलंबित नेत्री नूपुर शर्मा की हत्या करने का टास्क सौंपा गया था। ATS का कहना है कि सूचना मिली थी कि गांव कुंडाकलां, थाना गंगोह सहारनपुर में एक युवक जेईएम और टीटीपी की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है। जिसके बाद युवक को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसके मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। 8 अगस्त को ATS ने नदीम और उसके भाई तैमूर को पकड़कर ले गई थी। तैमूर भी अभी ATS की गिरफ्त में है। खुफिया एजेंसियों से नदीम के आतंकी संगठनों के संपर्क में आकर फिदायीन हमले की तैयारी किये जाने की सूचना मिली थी। एडीजी के अनुसार नदीम के मोबाइल की पड़ताल करने पर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये। एक पीडीएफ फाइल मिली, जिसका शीर्षक एक्सप्लोसिव कोर्स फिदाए फोर्स है। उसके मोबाइल से पाकिस्तान व अफगानिस्तान में बैठे जैश-ए-मुहम्मद समेत अन्य आतंकी संगठनों के सक्रिस सदस्यों से की गई चैटिंग व वाइस मैसेज भी मिले हैं। आपको बता दें कि बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा हजरत पैगंबर पर कथित विवादित टिप्पणी के बाद सुर्खियों में आई थीं। देश के कई हिस्सों से नूपुर शर्मा का समर्थन करने की वजह से लोगों पर हमले की खबर सामने आई है। उदयपुर का कन्हैयालाल हत्याकांड और अमरावती का उमेश कोल्हे हत्याकांड कई दिनों तक अखबारों की सुर्खियां बना था। वहीं, नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से सीमा पार कर आया एक पाकिस्तानी शख्स भी बीएसएफ के हतथे चढ़ा था। ऐसे में नदीम का भी नूपुर की हत्या के मकसद से पकड़े जाना काफी चिंताजनक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here