
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि उनकी पार्टी अभी भी मजबूत है कुछ लोग दवाब में आकर पार्टी छोड़कर चले गए हैं लेकिन अब भी हमारे पास लाखों शिवसेना कार्यकर्ता हैं जो पूरे सपोर्ट के साथ पार्टी के साथ खड़े हैं। राउत ने यह भी कहा की वह जल्द ही खुलासा करेंगे की आखिर बागी विधायक एकनाथ शिंदे के साथ क्यों गए और पार्टी में बगावत क्यों हुई ? उन्होंने कहा कि हमें इस तरह की परिस्थितियों का सामना करने का अनुभव है।
गुवाहाटी में शिवसेना के 41 विधायक मौजूद
इस बीच राउत ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बालासाहेब का भक्त बोलने से कुछ नहीं होता. फिलहाल हमारे संपर्क में तकरीबन 20 विधायक हैं जब फ्लोर टेस्ट होगा तब सच्चाई सबके सामने आएगी बता दें कि शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे गुट ने अपने पास 48 विधायकों के समर्थन का दावा किया है गुवाहाटी में शिवसेना के 41 विधायक इस वक्त मौजूद हैं दूसरी तरफ, उद्धव के पास अब शिवसेना के 16 विधायक ही रह गए हैं।