शिवसेना करने जा रही शक्तिप्रदर्शन, कांग्रेस ने बुलाई मीटिंग, भाजपा बोली – कुछ भी हो सकता है

0
100
शिवसेना करने जा रही शक्तिप्रदर्शन, कांग्रेस ने बुलाई मीटिंग, भाजपा बोली - कुछ भी हो सकता है
शिवसेना करने जा रही शक्तिप्रदर्शन, कांग्रेस ने बुलाई मीटिंग, भाजपा बोली - कुछ भी हो सकता है

 

शिवसेना के सीनियर नेता रहे एकनाथ शिंदे की बगावत ने उद्धव ठाकरे सरकार को गहरे संकट में ला दिया है। इसके चलते महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। एकनाथ शिंदे तीन मंत्रियों समेत 26 विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में डेरा जमाए हुए हैं। इसके चलते उद्धव ठाकरे की गठबंधन सरकार मुश्किल में है और उनके सत्ता से बेदखल होने का भी संकट खड़ा हो गया है।

बालासाहेब ठाकरे के कट्टर शिवसैनिक

इस बीच शिवसेना ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए एकनाथ शिंदे को पार्टी के विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर सेवरी के विधायक अजय चौधरी को कमान दी गई है। वहीं एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के ऐक्शन के बाद उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हम बालासाहेब ठाकरे के कट्टर शिवसैनिक हैं। बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व की सीख दी थी।

शिवसेना के 35 विधायक बैठक में नहीं पहुंचे

हमने कभी इससे धोखा नहीं किया गया था और न ही कभी हिंदुत्व से गद्दारी करेंगे। हम बालासाहेब ठाकरे की सिखाई हुई बातों के साथ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स है कि एकनाथ शिंदे के बगावती तेवरों के बाद उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई थी, जिसमें सिर्फ 20 विधायक पहुंचे थे। शिवसेना के 35 विधायक बैठक में नहीं पहुंचे। बता दें कि शिंदे के साथ 25 विधायक सूरत में डेरा जमाए हुए हैं लेकिन 10 और विधायकों का बैठक में शामिल न होना उद्धव सरकार को संकट में डाल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here