ज्ञानवापी मामले पर अखिलेश यादव बोले, कहीं भी पत्थर रख दो, लाल झंडा रख दो, मंदिर बन गया

0
147
ज्ञानवापी मामले पर अखिलेश यादव बोले, कहीं भी पत्थर रख दो, लाल झंडा रख दो, मंदिर बन गया
ज्ञानवापी मामले पर अखिलेश यादव बोले, कहीं भी पत्थर रख दो, लाल झंडा रख दो, मंदिर बन गया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर अयोध्या में ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है. ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर 1991 में संसद द्वारा पारित कानून का हवाला देते और सर्वे रिपोर्ट के लीक होने पर सवाल उठाते- उठाते अखिलेश यादव ने सीधे-सीधे हिन्दू धर्म संस्कृति और देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दे दिया।

एक समय ऐसा था कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई

सिद्धार्थ नगर से वापस लखनऊ लौटते समय अखिलेश यादव कुछ देर के लिए अयोध्या में रुके. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि हमारे हिंदू धर्म में कहीं भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो पीपल के पेड़ के नीचे और मंदिर बन गया. अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे वाले सवाल पर कहा, ‘एक समय ऐसा था कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रख दी गई थी. बीजेपी कुछ भी कर सकती है. बीजेपी कुछ भी करा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here