IPL 2022, CSK vs DC: हाई स्कोरिंग मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 91 रन से हराया

0
212

IPL सीजन 15 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से था। इस एकतरफा मैच में चेन्नई ने दिल्ली की टीम को 91 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे के अर्धशतक की मदद से 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस सीजन चौथी बार चेन्नई 200 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है। दिल्ली के इस स्कोर के आगे दिल्ली की पूरी टीम 17.4 ओवर में 117 रनों पर ही ढेर हो गई। मोइन अली ने इस दौरान सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह के खाते में दो-दो विकेट आए। सीएसके इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान ऊपर 8वें स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई और केकेआर ने इस सीजन 4-4 मैच जीते हैं, मगर बेहतर रन रेट होने की वजह से सीएसके कोलकाता से आगे हैं। वहीं दिल्ली 10 प्वाइंट्स के साथ 5वें पायदान पर ही है।

आरसीबी ने हैदराबाद को 67 रन से हराया https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2022/05/08/16_9/16_9_2/rcb_vs_srh_live_score_1652013427.JPG

दिन का पहला मुकाबला रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान डुप्लेसिस की नाबाद 73 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला। हैदराबाद की टीम आरसीबी की गेंदबाजी खास तौर पर वानिन्दु हसरंगा की गेंद पर पूरी तरह से ढ़ेर हो गई और 19.2 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। हैदराबाद को इस मैच में 67 रन से हार मिली और हसरंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए साथ ही एक ओवर मेडन भी फेंका। इस जीत के बाद आरसीबी 14 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है तो वहीं हैदराबाद की टीम 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here