IPL 2022, MI vs KKR: पैट कमिंस के तूफ़ान में उड़े मुंबई के इंडियंस, केकेआर 5 विकेट से जीता

0
205

IPL सीजन 15 का 14वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जहां पैट कमिंस की तूफ़ानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया। मुंबई इंडियंस की ये लगातार तीसरी हार है तो वही इस जीत के साथ केकेआर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर काबिज हुई। पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई के इंडियंस शुरुआत ख़राब रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर आउट हो गए। पावरप्ले में मुंबई ने एक विकेट खोकर 35 रन बनाए। दूसरा झटका मुंबई को डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में लगा जो 29 रन बनाकर चलते बने। तीसरा विकेट मुंबई का ईशान किशन के तौर पर गिरा, जो 21 गेंदों में 14 रन बना सके। सूर्यकुमार यादव 52 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 38 रन बनाकर और किरोन पोलार्ड 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह मुंबई ने 4 विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पैट कमिंस ने 2 जबकि उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट चटकाए।

पैट कमिंस का 15 गेंदों में 56 रनों की तूफानी पारी

पैट कमिंट- India TV Hindi

162 रन के जवाब में केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर के साथ अजिंक्य रहाणे ने पारी का आगाज किया। हालांकि, रहाणे 7 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर भी जल्दी आउट हो गए। उन्होंंने 10 रन बनाए। तीसरे विकेट के तौर पर सैम बिलिंग्स (17) पवेलियन लौटे। नितीश राणा (8) चौथे विकेट के तौर पर आउट हुए। आंद्रे रसेल 11 रन बनाकर चलते बने। पैट कमिंस 15 गेंदों में 56 रन बनाकर नाबाद लौटे। केकेआर के ऑलराउंडर पैट कमिंस ने एक ओवर में 35 रन बटोरकर मुकाबले को 16 ओवर में ही खत्म कर दिया। इसके अलावा वे आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए। वेंकटेश अय्यर ने भी 41 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बना लक्ष्य हासिल किया। 15 गेंदों में 56 रन धमाकेदार पारी खेल कोलकाता नाइट राइडर्स को शानदार जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर पैट कमिंस “मैन ऑफ़ द मैच” बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here