रोमानिया में रूसी दूतावास से टकराई कार, लगी भीषण आग
रोमानिया की राजधानी बुकारेस्ट में रूसी दूतावास के गेट से एक कार आकर टकरा गई। इस घटना में कार चालक की मौत हो गई है। रोमानिया पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है। रूसी दूतावास के बाहरी दरवाजे से टकराने के बाद कार में आग लग गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आग बुझाने से पहले का यह वीडियो है, जिसमें कार धू-धू कर जलती दिख रही है।
टक्कर होना कोई हादसा था या फिर सोची-समझी साजिश
हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि रूसी दूतावास से कार की टक्कर होना कोई हादसा था या फिर सोची-समझी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। यूक्रेन हमले के बाद से ही यूरोप में रूस के खिलाफ माहौल बना हुआ है। यूरोप के कई देशों में रूस के दूतावासों को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाने की कोशिश की है। ऐसे में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि क्या यह रूस के नफरत के चलते हमला करने की कोशिश थी, जो सफल नहीं हो सका। फिलहाल रोमानिया पुलिस जांच करने में जुटी हुई है। अब तक रोमानिया ने कार के ड्राइवर की पहचान उजागर नहीं की है, जिसकी मौत हो चुकी है।