IPL 2022, GT vs LSG: IPL डेब्यू में गुजरात टाइटन्स की जीत, LSG को 5 विकेट से हराया

0
84

IPL के 15वें सीजन का चौथा मुकाबला गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के लिए ये उनका डेब्यू मैच था। इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटन्स ने केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम को 5 विकेट से हराया। गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम और टीम को पहली ही गेंद पर कप्तान केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा। केएल राहुल के बाद क्विंटन डिकॉक, फिर एविन लुईस और फिर मनीष पांडे आउट होते चले गए। इसके बाद दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी को संभाला और टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन के स्कोर तक पहुंचाया। लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा ने 55 और आयुष बदोनी ने 54 रन बनाए। जबकि 21 रन क्रुणाल पांड्या ने बनाए। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने 3 और वरुण एरोन ने दो विकेट चटकाए। वही एक विकेट राशिद खान को मिला।

छोटी-छोटी साझेदारी ने दिलाई गुजरात को जीत

159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन टीम ने छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। गुजरात टाइटन्स ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और मैच को 5 विकेट से जीत लिया। गुजरात की टीम के लिए बल्लेबाजी में मैच विनर राहुल तेवतिया रहे, जिन्होंने 24 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 33 रन की पारी खेली, जबकि मैथ्यू वेड और डेविड मिलर 30-30 रन बनाकर आउट हुए। अभिनव मनोहर 7 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए दो विकेट दुश्मांथा चमीरा को मिले, जबकि एक-एक विकेट आवेश खान, क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा को मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here