
लोकसभा में विपक्ष के हमले से भड़के गृह राज्य मंत्री टेनी, कहा- एक मिनट के लिए थाने भी गया हूं तो छोड़ दूंगा राजनीति
लोकसभा में दंड प्रक्रिया पहचान बिल पेश किए जाने समय विपक्ष ने लखीमपुर खीरी कांड मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को घेरा। इसी दौरान जब कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस कांड की चर्चा करते हुए अजय मिश्र टेनी के मेपिंग की मांग उठाई तो गृह राज्य मंत्री भड़क गए। दरअसल, अजय कुमार मिश्रा जब विधेयक से जुड़े बिंदुओं को सदन में रख रहे थे तो अधीर रंजन चौधरी ने यह टिप्पणी की।
कांग्रेस नेता की टिप्पणी का जवाब देते हुए मिश्र ने कहा
कांग्रेस नेता की टिप्पणी का जवाब देते हुए मिश्र ने कहा, “मैं अधीर रंजन चौधरी जी को बताना चाहता हूं कि मैंने 2019 में नामांकन पत्र भरा था। उसमें खुद से संबंधित सारी जानकारी दी है। अगर विपक्ष यह साबित कर दे कि मुझ पर एक भी मुकदमा है। मैं एक मिनट के लिए भी थाने या जेल गया हूं तो मैं इसी समय राजनीति से संन्यास ले लूंगा।” अजय मिश्र ने कहा कि विपक्ष को व्यक्तिगत आरोप लगाने के बदले पेश किए जाने वाले बिल पर अपनी बात रखनी चाहिए।