कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल जहूर मिस्त्री की कराची में हत्या

0
97
कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल जहूर मिस्त्री की कराची में हत्या
कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल जहूर मिस्त्री की कराची में हत्या

कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल जहूर मिस्त्री की कराची में हत्या

1999 में IC-814 को हाईजैक करने में शामिल जहूर मिस्त्री उर्फ ​​जाहिद अखुंद की एक मार्च को पाकिस्तान के कराची में हत्या हो गई है। जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद दिसंबर 1999 में कंधार विमान अपहरण के पांच अपहरणकर्ताओं में से एक था। पाकिस्तानी मीडिया ने ये जानकारी दी है। सूत्रों के हवाले से बताया है कि मिस्त्री कई सालों से फर्जी पहचान के तहत कराची में रह रहा था। वह कराची के अख्तर कॉलोनी में फर्नीचर का काम कर रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई आतंकियों ने उसकी अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया है।

विमान IC-814 को कब्जे में ले लिया था

आपको बता दे की इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 को 24 दिसंबर 1999 को नेपाल की राजधानी काठमांडू से अपहरणकर्ताओं द्वारा कब्जे में ले लिया गया था। इस विमान को काठमांडू से दिल्ली जाना था लेकिन अपहरणकर्ता इसे अफगानिस्तान के कंधार ले गए। उस वक्त अफगानिस्तान में तालिबान का राज था। एक हफ्ते से अधिक चले इस बंधक संकट में भारत को मसूद अजहर, अहमद ओमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर जैसे आतंकियों को रिहा करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इस पूरे हादसे में एक यात्री की मौत हो गई थी और सभी 170 लोग सुरक्षित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here