Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी, बॉर्डर चेक पोस्ट्स पर हालात ठीक नहीं, बिना बताए न जाएं

0
72
Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी, बॉर्डर चेक पोस्ट्स पर हालात ठीक नहीं, बिना बताए न जाएं
Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी, बॉर्डर चेक पोस्ट्स पर हालात ठीक नहीं, बिना बताए न जाएं

Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी, बॉर्डर चेक पोस्ट्स पर हालात ठीक नहीं, बिना बताए न जाएं

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के प्रयासों के बीच भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने नागरिकों से उसके अधिकारियों के साथ समन्वय के बिना सीमा चौकियों पर नहीं जाने को कहा है। एडवाइजरी में कहा गया, ”सीमा जांच चौकियों पर स्थिति संवेदनशील है। भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए हम पड़ोसी देशों में हमारे दूतावासों के साथ काम कर रहे हैं।

अगले निर्देश तक अपने निवास स्थान पर रहने का अनुरोध किया

भारतीय दूतावास ने कहा, “हमारे लिए उन भारतीयों को निकालना मुश्किल हो रहा है जो बिना सूचना दिए सीमा जांच चौकियों पर पहुंच गए हैं। जो भारतीय नागरिक पूर्वी क्षेत्र में हैं, उनसे अगले निर्देश तक अपने निवास स्थान पर रहने का अनुरोध किया जाता है। भारतीय नागरिक अनावश्यक गतिविधि से बचे, सावधानी बरतें, अपने आसपास की घटनाओं और हाल के घटनाक्रम को लेकर चौकन्ना रहें।” वहीं, एअर इंडिया के एक विमान ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के लिए आज सुबह मुंबई हवाईअड्डे से उड़ान भरी।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या एआई1943 ने तड़के करीब तीन बजकर 40 मिनट पर मुंबई हवाईअड्डे से उड़ान भरी और उसके भारतीय समयानुसार सुबह करीब दस बजे बुखारेस्ट हवाईअड्डे पर पहुंचने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here