ओडिशा पंचायत चुनावों में जमकर हुई हिंसा, कहीं चले लाठी-डंडे तो कहीं फेंके बम, दर्जनों लोग घायल

0
77
ओडिशा पंचायत चुनावों में जमकर हुई हिंसा, कहीं चले लाठी-डंडे तो कहीं फेंके बम, दर्जनों लोग घायल
ओडिशा पंचायत चुनावों में जमकर हुई हिंसा, कहीं चले लाठी-डंडे तो कहीं फेंके बम, दर्जनों लोग घायल

ओडिशा पंचायत चुनावों में जमकर हुई हिंसा, कहीं चले लाठी-डंडे तो कहीं फेंके बम, दर्जनों लोग घायल

देश के कई हिस्सों में चुनाव का माहौल है। इस बीच ओडिशा में पांच चरणों में शुरू हुए पंचायत चुनावों में हिंसा की खबर सामने आई हैं। हिंसक झड़पों में दर्जनों लोग घायल हो गए। साथ ही दो स्थानीय टीवी चैनलों के चार पत्रकारों पर चुनाव कवर करते समय हमला किया गया।

टीवी चैनलों के चार पत्रकारों पर कथित रूप से हमला किया गया

चुनाव पांच चरणों में 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरी जिले के कृष्णप्रसाद ब्लॉक के अलंदा ग्राम पंचायत के तिछीनी गांव में मतदान के दौरान जमकर हिंसा हुई। इसमें कम से कम 40 लोग घायल हो गए, जिनमें से 17 की हालत गंभीर है। साथ ही इसी जिले के कनास प्रखंड के बदला ग्राम पंचायत के एक बूथ पर स्थानीय टीवी चैनलों के चार पत्रकारों पर कथित रूप से हमला किया गया।

इस बीच में आए एक बूथ में पीठासीन अधिकारी पर हमला कर दिया

एक अन्य घटना में एक व्यक्ति ने पुरी जिले के ब्रह्मगिरी ब्लॉक के चापमानिक ग्रामपंचायत के काशीझरिया गांव में एक बूथ से मतपेटी उठाई और उसे परिसर की दीवार पर दे मारा। वहीं ढेंकनाल जिले के निहालप्रसाद गांव में कुछ उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। बदमाशो ने बैलेट पेटी को लेकर भागने की कोशिश की, इस बीच में आए एक बूथ में पीठासीन अधिकारी पर हमला कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here