प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, बोलीं-‘जो घरों में सुरक्षित नहीं हैं उन्हें हिजाब पहनने की जरुरत

0
92
प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, बोलीं-'जो घरों में सुरक्षित नहीं हैं उन्हें हिजाब पहनने की जरुरत
प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, बोलीं-'जो घरों में सुरक्षित नहीं हैं उन्हें हिजाब पहनने की जरुरत

प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, बोलीं-‘जो घरों में सुरक्षित नहीं हैं उन्हें हिजाब पहनने की जरुरत

मध्यप्रदेश में हिजाब को लेकर फिर राजनीति गरमा गई है। हिजाब को लेकर देशभर में चल रही बयानबाजी में भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा भी कूद गई है। उन्होंने कहा कि सनानत धर्म में महिलाओं की पूजा होती है। लेकिन, जिनके घरों में बहन का नाता नहीं है। जिनके घरों में बुआ-मौसी की लड़की, पिता की पहली पत्नी की लड़की… सबसे शादी कर सकते हैं, उन्हें घर में हिजाब पहनना चाहिए।

जहां हिजाब पहनना है, वहां खिजाब लगाकर रखेंगे

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भोपाल सांसद ने कहा कि बाहर निकलकर तुम सूरत दिखाओ या न दिखाओ। तुम खूबसूरत हो या बदसूरत, हमें क्या लेना-देना? जहां हिजाब पहनना है, वहां खिजाब लगाकर रखेंगे। जहां खिजाब लगाना है, वहां हिजाब पहनेंगे। यदि उल्टा करोगे तो उल्टा ही होगा। आप अपने मदरसों में हिजाब लगाओ, खिजाब लगाओ, हमें कोई मतलब नहीं। लेकिन आप देश के बाकी स्कूल-कॉलेजों का अनुशासन बिगाड़ेंगे तो यह हिंदुओं को बर्दाश्त नहीं होगा।

हिंदू तो सनातनी परंपरा को मानते हैं

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि हिंदू तो सनातनी परंपरा को मानते हैं. हिंदू धर्म में नारी को देवी का स्वरूप माना जाता है, इसलिए हिंदू महिलाएं सुरक्षित होती हैं.

 

साध्वी प्रज्ञा ने शिक्षण संस्थानों में हिजाब विवाद पर बोलते हुए कहा कि हिंदू छात्र भी गुरुकुल में भगवा वस्त्र पहनते हैं, लेकिन स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म पहनते हैं. मुसलमान भी मदरसे में कुछ पहनें, लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन स्कूल-कॉलेज में हिजाब की कोई जरूरत नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here