MI vs DC: दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राहें हुई मुश्किल, जानें ऋषभ पंत की टीम के हार के कारण

0
15
MI vs DC: दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राहें हुई मुश्किल, जानें ऋषभ पंत की टीम के हार के कारण
MI vs DC: दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राहें हुई मुश्किल, जानें ऋषभ पंत की टीम के हार के कारण

MI vs DC: दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राहें हुई मुश्किल, जानें ऋषभ पंत की टीम के हार के कारण

MI vs DC Match Analysis: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराया. दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य था, लेकिन ऋषभ पंत की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 205 रन ही बना सकी. बहरहाल, इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, अब दिल्ली कैपिटल्स के 5 मैचों में महज 2 प्वॉइंट्स हैं, यानी इस टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर खिसक गई है. लेकिन ऋषभ पंत की टीम से कहां चूक हो गई?

डेथ ओवर्स में बेबस और लाचार दिखे दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में जमकर रन लुटाए. टिम डेविड और रोमरियो शेफर्ड ने आखिरी 36 गेंदों पर 96 रन बना डाले. इस तरह हार्दिक पांड्या की टीम 20 ओवर में 234 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. एर्निक नॉर्खिया के आखिरी ओवर में रोमरियो शेफर्ड ने 32 रन बनाए. इसके अलावा ईशांत शर्मा और झाय रिचर्डसन समेत बाकी गेंदबाजों ने निराश किया. खासकर, डेथ ओवर्स में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज बेबस और लाचार नजर आए.

पावरप्ले ओवर्स में चूके दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर

साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ पावरप्ले ओवर्स में तेजी से रन नहीं जोड़ सके. खासकर, डेविड वॉर्नर 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने. पृथ्वी शॉ ने 40 गेंदों पर 66 रन जरूर बनाए, लेकिन शुरूआती ओवरों में संघर्ष करते नजर आए, लिहाजा टीम को तेज शुरूआत नहीं मिल सकी. अभिषेक पोरेल ने 31 गेंदों पर 41 रन बनाए, लेकिन 235 रनों के टारगेट के सामने बेहतर स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सकते थे. इसके अलावा ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. लिहाजा, दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here